उज्जैन। उज्जैन में तेज बारिश के कारण बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार बारिश के कारण अचानक महाकाल मंदिर गेट क्रमांक 4 की एक दीवार ढह गई। जिसके मलबे में कुछ लोग दब गए। वहीं इस हादसे में 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। राहत और बचाव कार्य में तेजी लाई जा रही है। उज्जैन में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेज बारिश का दौर जारी है लेकिन इस बारिश से महाकाल मंदिर क्षेत्र में आफत आ गई। महाकाल मंदिर के गेट नंबर 4 पर ज्योतिशाचार्य पंडित आनंद शंकर व्यास के मकान के पास अचानक एक पुरानी दीवार ढह गई। दीवार के पास सामान बेचने वाले कुछ लोग इसकी चपेट में आ गए। महाकाल मंदिर प्रशासन को सूचना दी गई कि दीवार गिरने की वजह से कुछ लोग मलबे में दब गए हैं। एसपी प्रदीप शर्मा में दो लोगों की मौत की पुष्टि की है। वहीं इस हादसे में अभी रेस्क्यू चल रहा है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।