कोरिया/बैकुंठपुर। शासन की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के संकल्प के साथ कोरिया जिले की कलेक्टर, श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने अपने पदभार ग्रहण करते ही अधिकारियों और कर्मचारियों से एक महत्वपूर्ण आव्हान किया था। उन्होंने यह सुनिश्चित करने का संकल्प लिया है कि सरकार की योजनाओं का फायदा वास्तव में उन लोगों तक पहुंचे, जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है।
इस प्रतिबद्धता का प्रत्यक्ष उदाहरण हाल ही में सोनहत विकासखण्ड के ग्राम पंचायत रामगढ़ में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में देखने को मिला। इस शिविर में ग्राम पंचायत सिंधोर निवासी शिवकुमार ने अपनी बेटी कुमारी संध्या की कठिनाई को सामने रखा। संध्या, जो ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा है, दिव्यांग है और उसे स्कूल जाने में अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता था। शिवकुमार अपनी बेटी को हर दिन अलग-अलग साधनों और सहयोग से स्कूल पहुंचाते थे, लेकिन यह काफी मुश्किल भरा था।
कुमारी संध्या पढ़ाई में गहरी रुचि रखती है और उसकी मेहनत ने उसे एक उत्कृष्ट छात्रा भी बना दी है। हालांकि, उसकी दिव्यांगता ने उसे कभी, उसकी पढ़ाई में रुकावट नहीं बनने दी, लेकिन स्कूल जाने के लिए उचित साधन की कमी एक बड़ी समस्या थी। रामगढ़ में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में संध्या ने अपनी इस समस्या को रखा और एक ट्राइसिकल प्रदान करने का आवेदन किया था।
कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने संध्या की समस्या को समझा और तुरंत सम्बंधित विभाग को ट्राइसिकल प्रदान करने के निर्देश दिए और इस तरह विभाग ने शीघ्रता से कार्रवाई करते हुए कलेक्टर कक्ष में कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने आज कुमारी संध्या को ट्राइसिकल उपलब्ध कराई, जिससे उसकी स्कूल जाने की समस्या का समाधान हो गया। इस पहल से संध्या को न केवल स्कूल पहुंचने में आसानी होगी बल्कि उसे अपनी पढ़ाई जारी रखने का आत्मविश्वास भी मिला।
कुमारी संध्या के परिजनों ने कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी के इस कदम के लिए आभार व्यक्त किया और अब संध्या अपनी शिक्षा को बिना किसी बाधा के जारी रख सकेगी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.