होम / दुर्ग / कातुलबोर्ड मार्ग में सडक किनारे खडे कंडम वाहनो से आम नागरिको को आवागमन में हो रही परेशिनायो एवं सड़क दुर्घटना होने की संभावना को देखते हुए की गई कार्यवाही
दुर्ग
-कातुलबोर्ड मार्ग में सड़क में बाधा उत्पन्न करने वाले नो पार्किग में खडी वाहन एवं कुल-16 कण्डम वाहनों को क्रेन से हटाया गया
-4 दिन तक लगातार कण्डम वाहनो को हटानें एवं नो पार्किग की गई कार्यवाही
-इसी प्रकार विगत दिनो दुर्ग शहर के प्रमुख मार्गो मे खड़ी बसो पर की गई थी कार्यवाही
दुर्ग। पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर एवं सतीष ठाकुर, सदानंद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक यातायात के मार्ग दर्शन में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा सड़क में बाधा उत्पन्न करने वाले और ऐसे वाहन जो सड़क दुर्घटना होने की स्थिति निर्मित करते है ऐसे वाहनों को संज्ञान में लेते हुए लगातार की जा रही कार्यवाही।
यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा धमधा नाका अण्डर ब्रिज से झरोखा पैलेस के बीच में सड़क किनारे बहुत से कण्डम गाडियों खडी होने पर एवं सड़क पर वाहन पार्क से आम नागरिको के आवागमन में हो रही परेशानियों तथा सड़क दुर्घटना की स्थिति निर्मित ना हो को देखते हुए विगत 04 दिनो से की गई कार्यवाही। उक्त कार्यवाही यातायात मे जोन प्रभारी आकाश गंगा निरीक्षक चंद्रकांत कोसरिया, उनि. राजकरण सिंह, सउनि. राजकुमार दुबे, आरक्षक महेश यादव, राहुल सोनी एवं हमराह स्टॉफ के द्वारा कुल-16 कण्डम गाडियों को क्रेन के माध्यम से हटाया गया एवं सड़क पर खडी वाहनो पर नो पार्किग की कार्यवाही की गई एवं वाहन के मालिको को सडक पर वाहन नहीं खडा करने समझाईस दी गई।
इसी प्रकार विगत दिनो दुर्ग शहर के प्रमुख मार्गो पर सडक किनारे खडी बस मालिकों पर नो पार्किग की कार्यवाही की गई थी यह कार्यवाही यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा निरंतर जारी रहेगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.