- ग्रामीणों में दहशत का माहौल
एमसीबी/जनकपुर (खगेन्द्र यादव)। वनांचल क्षेत्र में हाथियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में पार्क परिक्षेत्र जनकपुर के नारायणपुर गांव में 11 हाथियों के एक दल ने जमकर तांडव मचाया, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है।
किसानों के घरों और फसलों को पहुंचाया नुकसान...
हाथियों के इस दल ने गांव में घुसकर कई किसानों के घरों को नुकसान पहुंचाया। उनके घरों की दीवारें तोड़ दीं और सामान को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके साथ ही, खेतों में खड़ी धान की फसल को भी हाथियों ने बर्बाद कर दिया। किसानों के महीनों की मेहनत को चंद घंटों में हाथियों ने तहस-नहस कर दिया, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा है।
-वन विभाग की टीम मौके पर, ग्रामीणों को दी जा रही है समझाइश...
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पार्क रेंजर राजराम ने बताया कि स्थिति को काबू में करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांव वालों को हाथियों से सुरक्षित रहने के उपाय बताए जा रहे हैं। ग्रामीणों से संयम बरतने की अपील की गई है और उन्हें समझाइश दी जा रही है कि हाथियों को छेड़ने से बचें और उनके रास्ते से दूर रहें।
वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में निगरानी कर रही है और जल्द ही हाथियों के इस दल को जंगल की ओर खदेड़ने के प्रयास किए जाएंगे। वन विभाग की ओर से ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया है कि इस मामले में जितनी जल्दी हो सके, राहत के उपाय किए जाएंगे।
-ग्रामीणों में दहशत का माहौल...
हाथियों के इस तांडव के बाद नारायणपुर और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। ग्रामीण अपने घरों और फसलों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। हाथियों के इस दल के गांव में दुबारा लौटने की आशंका ने उन्हें और भी ज्यादा भयभीत कर दिया है। वन विभाग से उचित कदम उठाने की मांग की जा रही है ताकि हाथियों के इस आतंक से उन्हें राहत मिल सके।
वन विभाग की ओर से हाथियों के इस दल की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही स्थिति पर काबू पा लिया जाएगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.