- 3 करोड़ से अधिक के मादक पदार्थों एवं नशीली दवाइयों को किया गया नष्ट
-दुर्ग रेंज के जिला दुर्ग, बालोद ,बेमेतरा के 141 प्रकरणों के 989 किलोग्राम से अधिक का गांजा भिलाई स्टील प्लांट में किया गया भस्मीकरण
-11 लाख से अधिक की नशीली टैबलेट तथा कैप्सूल एवं सिरफ को किया गया नष्ट
दुर्ग। पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़ के आदेश पर पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज, राम गोपाल गर्ग के द्वारा रेंज अन्तर्गत जिलों में जप्त मादक पदार्थों के नष्टीकरण हेतु रेंज स्तर पर high level ड्रग्स डिस्पोजल समिति गठित की गई थी। जिसमें मंगलवार को थाना भिलाई भट्ठी क्षेत्र के भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस-03 के भस्मीकरण उपकरण में जलाकर तथा थाना नेवई, भिलाई, जिला दुर्ग के क्षेत्रांतर्गत भिलाई इस्पात संयंत्र के मड़ौदा डेम के पास स्थान में Tripolmiden Syrup, 9440 नग शीशी को बुलडोजर से कुचल कर गड्ढा खोद कर गड्ढा मे दबा (पाट) कर विधिवत नष्टीकरण की कार्यवाही की गई ।
कार्रवाई में दुर्ग रेंज के 141 प्रकरणों में प्रयुक्त मादक पदार्थों एवं नशीली दवाइयों को नष्ट किया गया है। जिसमें जिला दुर्ग से 79, बालोद 23 , बेमेतरा 39 प्रकरणों है । जिसमें गांजा- 989.303 किलोग्राम , 09 नग गांजा पौधा, हीरोइन 170.220 ग्राम, ब्राउन शुगर 225.764 ग्राम, टैबलेट 11,91,314 नग, कैप्सूल 4200 नग, सीरप 9440 शीशी थे।
उपरोक्त नस्तीकरण कार्रवाई में पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज राम गोपाल गर्ग, पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक बालोद एस आर भगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग सुखनंदन राठौर, डीएसपी पनिकराम कुजूर, डीएसपी श्रीमती शिल्पा साहू, सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी, डीएसपी सतीश ठाकुर, नन्द कुमार पटेल, प्रभारी पर्यावरण संरक्षक मंडल दुर्ग सहित बीएसपी के आलाधिकारी एवं बालोद, बेमेतरा ,दुर्ग के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.