कोरिया / पटना। नाबालिक से अनाचार करने वाले तीन आरोपी को कोरिया पुलिस ने हिरासत में ले लिया हैं। पटना थाना क्षेत्र का मामला है। नाबालिक लड़की रिश्तेदार के यहाँ रहकर पढ़ाई करती थी। परिजनों को पिछले शुकवार को पता चला कि नाबालिक लड़की 04 महिना की गर्भवती है। उसने बताया कि अप्रैल में वह स्कूल गयी थी। शाम 4 बजे स्कूल की छुट्टी के बाद वापस घर जा रही थी। उसी रास्ते में (1) रमिंन्द्र सिंह गोड़ उर्फ़ छोटू उम्र 20 वर्ष, (2) संदीप चेरवा उम्र 19 वर्ष और (3) तुजफान उर्फ़ तूफ़ान उम्र 19 वर्ष बैल चरा रहे थे। वहीं रास्ता में मुझे रोककर मेरे साथ खण्डहर में ले जाकर पहले संदीप, फिर तुजफान और आखरी में रमिंन्द्र सिंह उर्फ़ छोटू बारी-बारी से बलात्कार किये है और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दिए है।
जब नाबालिग लडकी का स्वास्थ्य खराब हुआ, तब पता चला कि आरोपीगण संदीप चेरवा, तुजफान पनिका और रमिंन्द्र सिंह उर्फ़ छोटू तीनों के बलात्कार से वह गर्भवती हो गई और आरोपी तुजफान पनिका ने गर्भपात कराने के लिए दवाई खिलाया है, जिससे लड़की का तबियत खराब हुआ है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पटना मे धारा 376 (घ)(क), 315, 506, भा०द०सं० एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। घटना स्थल थाना पटना क्षेत्र का ना होने पर भी पुलिस द्वारा पर्याप्त गंभीरता एवं संवेदनशीलता दिखाते हुए थाना पटना में जीरो में अपराध पंजीबद्ध कर सम्बंधित थाना को ट्रांसफर किया गया है।उक्त प्रकरण में तीनो आरोपियों को कोरिया पुलिस द्वारा फरार होने से पहले दबिश देकर हिरासत में लिया गया है। उपरोक्त तीनो आरोपियों से पूछताछ की जा रही है एवं रिमांड पर भेजनें की कार्यवाही की जा रही है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.