दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, मुंगेशपुर में 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ तापमान

दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, मुंगेशपुर में 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ तापमान
RO No.12784/129

RO No.12784/129

RO No.12784/129

नईदिल्ली । भारत के ज्यादातर इलाकों में लोगों को प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच दिल्ली में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दिल्ली में 52.03 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. जो कि राष्ट्रीय राजधानी के इतिहास में अब तक का अधिकतम दर्ज किया गया तापमान है. क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान साइट के अनुसार दिल्ली के मुंगेशपुर में तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो अब तक का उच्चतम तापमान है. आईएमडी ने घर से बाहर निकल रहे लोगों को गर्मी से बचने के लिए एहतियात बरतने की सलाह जारी की है.
गर्मी के चलते दिल्ली में बिजली खपत भी सातवें आसमान पर है. बिजली विभाग के अधिकारियों के मुताबिक गर्मी के मौसम में राष्ट्रीय राजधानी में 8,302 मेगावाट बिजली की मांग अब तक सबसे अधिक रही है. इसका सबसे बड़ा कारण दिल्ली के लोगों द्वारा एसी का ज्यादा इस्तेमाल बताया गया है. दिल्ली में जानलेवा गर्मी का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि सबसे ज्यादा गर्म रहने वाले राजस्थान में भी पारा अब तक 51 डिग्री सेल्सियस तक ही पहुंचा है. हरियाणा के सिरसा में 50.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
दिल्ली में मंगलवार के तापमान की बात करें तो. दक्षिण दिल्ली के आया नगर में और दिल्ली विश्वविद्यालय के पास के मौसम स्टेशनों पर दर्ज किए गए अधिकतम तापमान ने भी अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आया नगर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो स्टेशन पर दर्ज किया गया अब तक का सबसे अधिक तापमान रहा. यहां मई 1988 में 47.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था.
यहां गौर करने वाली बात यह है कि दिल्ली के लोगों को भीषण गर्मी के बीच बारिश से बड़ी राहत मिली है. अचानक मौसम में आए बदलाव के बाद दिल्ली में कई जगहों पर बारिश दर्ज की गई. काले घने बादलों ने तापमान में गिरावट तो लाई ही साथ ही मौसम भी खुशनुमा कर दिया.