दुर्ग ब्लॉक (निकुम) को धूम्रपान मुक्त विकासखण्ड बनाए जाने का लिया संकल्प….

दुर्ग ब्लॉक (निकुम) को धूम्रपान मुक्त विकासखण्ड बनाए जाने का लिया संकल्प….
दक्षिणापथ, खैरागढ़। खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव का परिणाम शनिवार शाम तक आ जाएगा । राजनांदगांव जिला मुख्यालय में मतगणना सुबह 8 बजे शूरू होगी । उपचुनाव के परिणाम पर पूरे राज्य की नजर है। प्रशासनिक तैयारियों के साथ राजनितिक दलों ने भी अपनी ओर से इसकी तैयारी पूरी कर ली है । मतगणना के दौरान टेबल में बैठनें वाले मतगणना अभिकर्ताओं को इसके लिए प्रशिक्षण दिया गया है । राजनांदगांव में होने वाली मतगणना के लिए इस बार 14 टेबल लगाए गए है । टेबलों के हिसाब से इस बार परिणाम कुल 21 राऊंड की गिनती के बाद आ पाएगा । विधानसभा उपचुनाव में 283 मतदान केन्द्र सहित 8 सहायक मतदान केन्द्र बनाए गए थें । हर राऊंड में 14 मतदान केन्द्रों की गिनती एक बार में पूरी होगी । मतगणना की शूरूआत डाकमत पत्रों की गिनती से होगी । विधानसभा उपचुनाव के लिए निर्वाचन शाखा से कूल 196 डाक मतपत्र जारी किए गए थें । मतगणना के पहले तक आनें वाले डाक मतपत्रों की गिनती से मतगणना की शूरूआत होगी । विधानसभा उपचुनाव में कूल 211516 मतदाताओं में से 165798 मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया है । इसमें 83826 पूरूष और 81972 महिला मतदाता शामिल है । डाकमत पत्रों की गिनती पूरी होनें के बाद ईवीएम मशीनों में डाले गए मतों की गिनती का काम शूरू होगा । दोपहर तक रूझान, शाम को आएगा परिणाम 14 टेबलों में मतगणना के हिसाब से कुल 21 राऊंड में मतगणना पूरी हो पाएगी । इस हिसाब से दोपहर बाद जीत हार का रूझान समझ में आनें लगेंगा । शाम तक ही परिणाम की अधिकृत घोषणा हो पाएगी । 21 राऊंड में चलने वाली मतगणना में प्रत्येक राऊंड में 14 मतदान केन्द्रों का परिणाम सामनें आतें जाएगा । दोपहर तक परिणाम की उम्मीद कम है । शाम को ही नए विधायक का नाम सामनें आ पाएगा । मोबाइल फोन, स्मार्ट वाच बैन मतगणना स्थल में जानें वाले मतगणना अभिकर्ताओं के लिए मतगणना स्थल में मोबाइल फोन पूरी तरह बैन किया गया है । जिला निर्वाचन अधिकारी तारण प्रकाश सिन्हा ने इसके दिशा निर्देश जारी करतें कहा कि मोबाइल फोन के साथ अभिकर्ता स्मार्टवाच भी नही ले जा पाएगें । मतगणना स्थल में अभिकर्ता सिर्फ मतगणना मे ही हिस्सा ले पाएगें । मतगणना स्थल में हर गतिविधियों की विडियोंग्राफी की जाएगी । किसके सर होगा ताज फैसला कल विधानसभा उपचुनाव में पखवाडे़ भर के धुआंधार प्रचार अभियान के बाद 12 अप्रेल को मतदान हूआ था । मैदान में कांग्रेस भाजपा के बीच ही मुख्य मुकाबला माना जा रहा है । दोनो दलों की ओर से जीत के दावें भी किए जा रहे है । शनिवार शाम तक खैरागढ़ को नया विधायक मिल जाएगा । कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा के पक्ष में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित आधा दर्जन मंत्रियों और छग के आधें से ज्यादा कांग्रेस विधायकों, निगम , मंडल आयोग के पदाधिकारियों ने मोर्चा संभाला था । खैरागढ़ को जिला बनाए जानें की घोषणा के बाद कांग्रेस के प्रचार अभियान में तेजी आई थी । बताया गया कि पूरें विधानसभा में इस घोषणा को जनसमर्थन भी मिला । इधर भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल के प्रचार अभियान में केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, फगनसिंह कुलस्तें, मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह, सांसद संतोष पांडे, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, विधायक बृजमोंहन अग्रवाल, शिवरतन शर्मा, जितेन्द्र वर्मा ने मोर्चा संभाला था।