दुर्ग में युवाओं को उद्योग स्थापित करने क्षितिज चंद्राकर ने शुरू की पहल,उद्योग लगाने दिए टिप्स, हेल्पलाइन नंबर भी किया जारी

दुर्ग में युवाओं को उद्योग स्थापित करने क्षितिज चंद्राकर ने शुरू की पहल,उद्योग लगाने दिए टिप्स, हेल्पलाइन नंबर भी किया जारी

रायपुर। अखिल भारतीय प्रोफेशनल्स कांग्रेस छत्तीसगढ़ द्वारा पॉलीटेक्निक कॉलेज दुर्ग में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें डिप्लोमा कर रहे 200 से ज्यादा छात्र शामिल हुए। संगठन के मास्टर ट्रेनर आरिफ खान द्वारा रुरल अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क से जुड़ी जानकारी दी। इसी प्रकार ट्रेनर अनमोल पवन चौबे ने सीएसआईडीसी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रोफेशनल्स कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर, प्रत्युश भारद्वाज, दीप सारस्वत, विवेक अग्रवाल, शादाब खान, अश्वनी शास्त्री, निखिल शाह सहित अन्य मौजूद थे। कार्यशाला में छात्रों को बताया कि रिपा (इंडस्ट्रियल रुरल पार्क) के लिए शासन स्तर पर कई योजनाओं संचालित की जा रही है।

इसमें जमीन से लेकर अन्य सुविधाएं और सब्सिडी भी सरकार उपलब्ध करा रही है। इतना ही नहीं गौठान फेज-3 (RIPA)के जरिए ऐसे उद्योग लगाए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य युवाओं को नौकरी करने वाला नहीं नौकरी देने वाला बनाने का प्रयास किया जाना है। इसी प्रकार सीएसआईडीसी के जरिए शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और दिए जाने वाले अनुदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मौके पर ही एक हेल्प लाइन नंबर 8109122812 जारी किया गया। इसमें युवा बेरोजगार अपने प्रोजेक्ट की डिटेल डाल सकता है। इसके जरिए उन्हें उद्योग स्थापित किए जाने के प्रयास किए जाएंगे। साथ ही ट्रेनिंग भी दी जाएगी। संगठन द्वारा अब तक इस तरह के कार्यशाला का आयोजन बालोद और डौंडीलोहारा जैसे क्षेत्रों में किया जा चुका है। आगामी दिनों में पूरे प्रदेश में आयोजन की तैयारी है।