स्वयं उपस्थित रहकर आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने गौरवपथ से पटेल चौक तक सड़क किनारे से हटाया अतिक्रमण

स्वयं उपस्थित रहकर आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने गौरवपथ से पटेल चौक तक सड़क किनारे से हटाया अतिक्रमण

-बेहतर होगी व्यवस्था,पब्लिक हित में ही सारे काम हो रहे हैं, शहर में बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था हो सभी चीजें सही जगह पर व्यवस्थित तरीके से हो:आयुक्त
दुर्ग। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देश पर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की यह मुहिम की जा रही है।निगम क्षेत्र अंतर्गत
 गौरवपथ उतई चौक व गांधी प्रतिमा के आस पास सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर चल रही है कार्रवाई।
 आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के  नेतृत्व में सुबह से गौरवपथ से हुई कार्रवाही की शुरुवात। उन्होंने दुकानदारो से कहा बार-बार चेतावनी के बाद भी कोई भी असर नहीं पड़ रहा है। चेतवानी को दुकानदार समझ नही रहे है। अब जो दुकानदार चेतवानी को नही समझेंगे उन पर होगी कड़ी कार्रवाही। नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ता प्रभारी शिव शर्मा,सहायक राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता व सहायक बाजार अधिकारी थानसिंह यादव ने गौरव पथ क्षेत्र से लेकर पटेल चौक तक अव्यवस्थित दुकानों को हटाने की कार्रवाही की । इस दौरान सड़कों पर अवैध कब्जा करने वालों को पहले खाली करने के साथ साथ दुबारा नही लगाने की समझाईश दे रहे हैं। नहीं मानने पर जब्त की कार्रवाई की जाएगी।

इन दिनों सड़क और फूटपाथ पर कब्जा करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इससे सड़कों पर दुकान लगाने वाले ठेला वालो के कारण आवागमन में नागरिको को  परेशानी होती है। आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के नेतृत्व में अतिक्रमण दस्ता ने सड़क पर लगने वाले दुकान के साथ फुटपाथ पर दुकान सजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए निकले है ।सड़कों पर दुकान लगाने वालों पर कार्रवाई की गई। इसके बाद टीम ने रायपुर नाका चौक होते हुए पटेल चौक की तरफ कार्रवाई करने पहुंची। इस दौरान जितने भी दुकान के सामान सड़क व फुटपाथ पर रखे हुए थे, उसको निगम टीम ने हटाया। निगम आयुक्त ने कहा कि बार-बार चेतावनी के बाद भी दुकानदारों पर कोई भी असर नहीं पड़ रहा है। ऐसे में निगम की टीम को सख्त कार्रवाई के लिए मजबूर होना पडेगा। उन्होंने कहा कि रोजाना चलेगी कार्रवाई और सड़क पर बिखरा समान दिखे तो जब्त की कार्रवाही भी होगी, इसके लिए दुकानदार खुद जिम्मेदार होंगे।अतिक्रमण प्रभारी शिव शर्मा ने बताया कि आने वाले दिनों में भी इस तरह की कार्रवाई चलते रहेगी, क्योंकि रोजाना कार्रवाई करने और चेतावनी देने के बाद भी सड़क और फुटपाथ पर अवैध कब्जा हटाने की कार्यवाही जारी रहेगी। इससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रहा है। ऐसे में व्यवस्था में सुधार करने के लिए कड़े कदम उठाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। कार्रवाही के मौके पर भुवनदास साहू, ईश्वर वर्मा,शशिकांत यादव, मनोहर गोस्वामी,संकेत धर्माकर,बलदाऊ पटेल आदि मौजूद रहें। आयुक्त लोकेश चन्द्राकर कहा कि बेहतर होगी व्यवस्था पब्लिक हित में ही सारे काम हो रहे हैं। शहर में बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था हो चीजें सही जगह पर व्यवस्थित तरीके से हो। इसे लेकर ही यह कार्य किया जा रहा है।