सोसायटी में खाद बीज के संकट के लिये केंद्र और राज्य की सरकारों के खिलाफ  किसानों ने किया प्रदर्शन

सोसायटी में खाद बीज के संकट के लिये केंद्र और राज्य की सरकारों के खिलाफ  किसानों ने किया प्रदर्शन

- मर्जी के बिना जैविक खाद खरीदने के लिये दबाव बनाने का किया विरोध
- समितियों का चुनाव कराने और केसीसी में वस्तु खरीदने की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग
दुर्ग। छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन की निकुम मंडल कमेटी के आव्हान पर बुधवार को अंडा, रिसामा,कातरो, निकुम, कुथरेल, चिंगरी, जंजगीरी, विनायकपुर, अछोटी, आलबरस सहित एक दर्जन गांवों के पचास से भी ज्यादा किसान अंडा के अटल चौक पर केंद्र और राज्य सरकारों के खिलाफ  जबरदस्त प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी किसान सोसायटी में मांग के अनुरूप खाद और बीज उपलब्ध कराने, केसीसी में वस्तु खरीदने की अनिवार्यता समाप्त करने, सोसायटी का चुनाव कराने की मांग कर रहे थे। किसान मर्जी के बिना जैविक खाद खरीदने के लिये दबाव बनाने का विरोध कर रहे थे, किसान हाथों में मांगों से संबंधित पोस्टर भी लिये थे।
छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के निकुम मंडल के प्यारे लाल यादव, किसून, गरीब साहू, मनीष,बेलचंदन,आत्माराम ,भोला राम निर्मलकर,रामकुमार यादव आदि के नेतृत्व में आयोजित आज के प्रदर्शन में ढालेश साहू,  कल्याणसिंह ठाकुर, खोमेंद्र साहू, राजकुमार गुप्त आदि संगठन के वरिष्ठ नेता शामिल थे।