मां का साया उठा, पिता ने मुंह फेरा, मोहल्ले ने अपना लिया

मां का साया उठा, पिता ने मुंह फेरा, मोहल्ले ने अपना लिया

 - दुर्गा के जीवन में शांति और सपना ने लाई शांति, किया सपना साकार   
  -बेसहारा बिटिया दुर्गा को अपनाया और ईश्वर संग लगवाए सात फेरे 
 -संसदीय सचिव रेखचंद जैन भी पहुंचे लाड़ली बेटी को आशीष देने 
जगदलपुर। पहले उसके सिर से मां की ममता का साया उठ गया। मां की मौत के बाद पिता ने भी उसकी तरफ से मुंह फेर लिया। अब इस दुनिया में ऐसा कोई शख्स नहीं था, जिसे वह अपना कह सके। ऐसे में मोहल्ले के लोग उसके लिए देवदूत बनकर सामने आए। मोहल्ले वालों उस मासूम की परवरिश अपनी ही बेटी की तरह की और उसका विवाह भी कराया। संसदीय सचिव एवं जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन भी उस बदनसीब बेटी के विवाह में शामिल होने पहुंचे। उन्होंने दुर्गा एवं उसके जीवन साथी ईश्वर पर खूब स्नेह और आशीष बरसाए।

शहर के हाटकचोरा मोहल्ले में रहने वाली दुर्गा की अब तक की जीवन यात्रा किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। उसके पैदा होने के बाद मां की मौत हो गई थी। मां के दुनिया से विदा हो जाने के बाद पिता ने भी उससे मुंह फेर लिया था। ऐसे बुरे वक्त में मोहल्ले वालों ने उसकी परवरिश की। मोहल्ले की शांतिबाला और सपना मंडल नामक दो महिलाओं ने दुर्गा के हाथ पीले करवाने का प्रण ले रखा था। बीते शुक्रवार को उसका विवाह ईश्वर नामक युवक से कराया गया। बेसहारा और गरीब बेटी के विवाह की जानकारी जब शांति व सपना ने विधायक रेखचंद जैन को दी तो श्री जैन ने न सिर्फ विवाह के बाद आशीर्वाद समारोह में शिरकत करने का वादा किया, बल्कि अपनी ओर से मदद करने का भरोसा भी इस नेक काम के लिए जुटी बहनों को दिया। इसी वादे को पूरा करने श्री जैन शुक्रवार रात हाटकचोरा पहुंचे थे। समारोह में शामिल होकर श्री जैन नव दम्पति को आशीर्वाद देने के साथ ही वर पक्ष के लोगों तथा परिजनों एवं विवाह का बीड़ा उठाने वाली शांतिबाला व सपना मंडल के साथ मोहल्ले वालों से भी मिले। श्री जैन ने शांतिबाला, सपना मंडल और मोहल्ले वालों को दुर्गा का भविष्य संवारने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने नवदंपत्ति के सुखद भावी जीवन की कामना की और दूल्हे से उसके कामकाज की जानकारी ली। विवाह समारोह में  विधायक के शामिल होने से मोहल्ले वालों की खुशी भी बढ़ गई थी। इस नेक काम के लिए विधायक के सहयोग की हर कोई चर्चा करता रहा। लोगों ने विधायक का आभार भी माना, जिस पर श्री जैन ने कहा कि मानवता के नाते इस समारोह में शामिल होना मेरा फर्ज था। देर रात हुए इस समारोह के दौरान श्री जैन के साथ पार्षद पंचराज सिंह, सुशीला बघेल, संतोष सिंह आदि मौजूद रहे। इन सभी ने नव दंपत्ति का टीकावन कर उन्हें आशीर्वाद दिया।