सफलता की कहानी किराना दुकान खोलकर गौरी प्रधान हुई स्वावलंबी

सफलता की कहानी किराना दुकान खोलकर गौरी प्रधान हुई स्वावलंबी

-शासन की सक्षम योजना का मिला लाभ, अन्य महिलाओं के लिए बनी प्रेरणा स्त्रोत
रायगढ़(सरोज श्रीवास)। लैलूंगा विकास खंड के घटगांव की महिला श्रीमती गौरी प्रधान ने स्वयं को रोजगार से जोडऩे की ललक सहित गांव की जरूरत को देखते हुए शासन की सक्षम योजना से लाभांवित होकर गांव में किराना दुकान चला रही हैं। इस किराना दुकान से जहां गांव के लोगों को जरूरी चीजें सुलभ करा रही है। वहीं मिले आमदनी से वह आत्म निर्भर की राह पर चल पड़ी है। गौरी प्रधान आज अपने क्षेत्र में मिशाल कायम करते हुए गांवों की महिलाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बनकर एक सफल व्यवसायी बन चुकी है।
श्रीमती गौरी प्रधान कहती है कि पति की मृत्यु पश्चात घर चलाने में आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन मन में ईच्छा थी कि स्वयं का कुछ व्यवसाय शुरू करके अपने परिवारिक जिंदगी को खुशहाल बनाया जाये। तभी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सक्षम योजना की जानकारी मिली कि जिसमें महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग में इसके लिए आवेदन जमा की। सक्षम योजना के तहत मार्च 2019 में श्रीमती प्रधान को एक लाख रुपए 3 प्रतिशत साधारण ब्याज के रूप में दिया गया था। स्वीकृत राशि से उनके द्वारा आत्म निर्भर होने के लिए गांव में ही किराना दुकान खोला गया है। मासिक किश्त राशि के रूप में 1950 रूपये प्रत्येक माह के रूप में 60 किश्तों में बांटा गया है। जिसमें से श्रीमती गौरी प्रधान ने अब तक 42 किश्त की राशि को जमा कर दिया है और शेष 18 किश्तों को भी जल्द ही जमा कर देगी।
वे कहती है कि अगर मन में दृढ़ निश्चय हो तो कुछ मुश्किल नहीं है। हर काम आसान हो जाता है। लेकिन इसके लिए हिम्मत के साथ आगे बढऩे की जरूरत पड़ती है। गौरी प्रधान कहती है कि सक्षम योजना ने मुझे सहारा दिया और उन्हीं के बल पर आज मैं आत्मनिर्भर बन सकी हूं। शुरू में कुछ दिक्कतें भी आयी लेकिन हिम्मत से काम की। श्रीमती गौरी प्रधान द्वारा बताया गया की उनके द्वारा संचालित इस किराना दुकान से प्रति माह लगभग 8-10 हजार की आमदनी हो जाती है जिससे की अपने परिवार का भरण पोषण हो जाता है। इसके लिए श्रीमती गौरी प्रधान ने शासन-प्रशासन का हृदय से आभार व्यक्त किया है।