संभाग आयुक्त कावरे ने संयुक्त कलेक्टोरेट कार्यालय और जिला पंचायत भवन का निरीक्षण किया, अनुपस्थित दो अफसरों के विरूद्ध कारण बताओं नोटिस जारी करने दिए निर्देश

संभाग आयुक्त कावरे ने संयुक्त कलेक्टोरेट कार्यालय और जिला पंचायत भवन का निरीक्षण किया, अनुपस्थित दो अफसरों के विरूद्ध कारण बताओं नोटिस जारी करने दिए निर्देश

-  संभाग आयुक्त श्री कावरे ने जिला पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया, विभिन्न योजनाओं के स्वीकृत कार्यों की जानकारी ली और कैशबुक का अवलोकन भी किया। श्री कावरे ने कहा-पंचायत विकास के कार्यों का पूरा अफसर मैदानी क्षेत्रों का सतत भ्रमण करें।

      कवर्धा। दुर्ग संभाग आयुक्त  महादेव कावरे ने बुधवार को अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान संयुक्त कलेक्टोरेट कार्यालय और जिला पंचायत भवन का भी औचक निरीक्षण किया। श्री कावरे ने कलेक्टर और अपर कलेक्टर न्यायालय में लंबित प्रकरणों की भी जानकारी ली। अवलोकन के दौरान कलेक्टर न्यायालय में लंबित 95 प्रकरण और न्यायालय में लंबित 25 प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। श्री कावरे ने कलेक्टोरेट कार्यालय के निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्सा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर राजेन्द्र भगत और मत्सय विभाग के सहायक संचालक हरगोविंद सिंह मेहरा अनुपस्थित मिलने पर श्री कावरे ने कड़ी नाराजगी जाहिर की और दोनो अधिकारियों के विरूद्ध कारण बताओं नोटिस जारी करने के लिए कलेक्टर को निर्देश दिए। संभाग आयुक्त श्री कावरे ने कलेक्टोरेट कार्यालय के राजस्व विभाग, आबकारी विभाग, निर्वाचन शाखा, लैन रिकार्ड, आदिम जाति विभाग, खनिज विभाग सहित श्रम विभाग और अन्य विभागों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान जिला आबकारी कार्यालय में फाइलों का बेहतर रख रखाव और प्रबंधन नहीं होने पर कड़ी नराजगी जाहिर की। उन्होंने जिले के समस्त कार्यालयों में कक्ष के सामने संबंधित शाखाओं का नाम पट्टिका तथा कर्मचारियों के टेबल पर भी नाम और पदनाम की पट्टिका अनिर्वाय रूप से लगाने के निर्देश दिए। 
 उन्होंने जिला पंचायत का निरीक्षण करते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास के कार्यों और योजनावार प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने जिला पंचायत के विभिन्न शाखाओं का भी निरीक्षण कर पंचायत एवं ग्रामीण विकास के कार्यांं की जानकारी ली। श्री कावरे ने राज्य तथा केन्द्र सरकार के विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृत कार्यो, और प्रगतिरत कार्यों की जानकारी लेते हुए कहा कि पंचायत एवं ग्रामीण का समग्र विकास राज्य शासन की प्राथमिकता में शामिल है। उन्हांने जिला पंचायत सीईओ को निर्देशित करते हुए कहा कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास के स्वीकृत कार्यों को गति देने के लिए सतत रूप से पंचायतों का भी निरीक्षण करे।
 श्री कावरे ने जिला पंचायत के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ग्रामीण आंतरिक विद्युतीकरण योजना, मुख्यमंत्री पंचायत सशक्तिकरण योजना, मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना, स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना, स्वच्छ भारत मिशन योजना, गौण खजिन, सांसद, विधायक आदर्श ग्राम योजना, सूचना का अधिकार, और श्रद्धाजंलि योजना के कार्यो जानकारी तथा इन सभी योजनाओं के कैशबुक का भी अवलोकन किया। उन्होंने कलेक्टर श्री शर्मा को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होने कहा कि निर्माण कार्यों की पूरा होने के बाद सबंधितों की भुगतान की कार्यवाही तेजी से करें। श्री कावरे ने अवलोकन के दौरान जिला पंचायत में स्वीकृत पद की पूरी जानकारी ली। इसके अलावा महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गांरटी योजना के सेटअप की भी जानकारी ली।