ईडी ने डीके शिवकुमार और उसके भाई को नये समन जारी किए

ईडी ने डीके शिवकुमार और उसके भाई को नये समन जारी किए

बेंगलुरु। प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार और उनके भाई एवं कांग्रेस सांसद डीके सुरेश को नेशनल हेराल्ड मामले में तलब किया है। ईडी ने दोनों भाईयों को सात नवम्बर को पेश होने के लिए कहा है। इसकी पुष्टि दोनों भाईयों ने  मीडिया से बातचीत करते हुए की।

इससे पहले ईडी ने इस मामले में आठ अक्टूबर को कर्नाटक में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उनसे पूछताछ की थी। शिवकुमार ने कहा कि मुझे समन मिल गया है। मैं अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम में पूरी तरह से व्यस्त हूं। मैं इसे देख रहा हूं। उन्होंने मुझे और मेरे भाई को बुलाया है।

पिछले बार ईडी ने डीके बंधुओं से यंग इंडिया को दिए गए पैसों के बारे में पूछा था। ईडी ने डीके भाईयों से उनके आय के स्रोत के बारे में भी पूछताछ की। नेशनल हेराल्ड मामला भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की निजी आपराधिक शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य ने धोखाधड़ी की साजिश रची और धन की हेराफेरी की।