शासकीय विद्यालय नवापारा टेड़ा की छात्रा ने टॉप - 10 में अपना  स्थान बनाकर विकासखण्ड का बढ़ाया मान

शासकीय विद्यालय नवापारा टेड़ा की छात्रा ने टॉप - 10 में अपना  स्थान बनाकर विकासखण्ड का बढ़ाया मान

रायगढ़ (सरोज श्रीवास)। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वर्ष 2022 के परीक्षा में शा.उ.मा. विद्यालय-नवापारा टेण्डा विकास खण्ड-घरघोड़ा,जिला-रायगढ़ से कु.खीरमती राठिया पिता वीर सिंग राठिया ने हाई स्कूल परीक्षा (कक्षा-10वीं)की परीक्षा में 97.67% अंको के साथ प्राविण्य सूची(टॉप-10) में 5 वाँ रैंक प्राप्त हुआ।यह विद्यालय के लिए दूसरा उपलब्धि है। प्रथम उपलब्धि 2020 की परीक्षा में प्राप्त हुआ था। उक्त सफलता के लिए विद्यालय के प्राचार्य  एमपी सिदार व्याख्याता बीआर पटेल (गणित), बीएस राठिया(सा.विज्ञान), बी एल सिदार (हिंदी), ई.सोरेग (अंग्रेजी),श्रीमती ए एक्का(विज्ञान),श्रीमती एम सी कुजूर(संस्कृत) के साथ अन्य व्याख्याता गण,कार्यालयीन कर्मचारी गण,विद्यालय के समस्त विद्यार्थीगण बच्ची की सफलता के लिए गर्व महसूस करते हुये बधाई एवम् शुभकामनाएँ प्रदान किए।

       इसी विद्यालय के अंतर्गत कक्षा-12वीं में कु.उमेश्वरी पटेल 93.4% अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। जिनका कक्षा-12वीं के प्रावीण्य सूची(टॉप-10) में स्थान प्राप्त होने में केवल 4 अंको की कमी हुई।उक्त छात्रा को कक्षा-10वीं की बोर्ड परीक्षा 2020 में टॉप-10 के अंतर्गत 8 वाँ रैंक प्राप्त हुआ था।
    विद्यालय का परीक्षा परिणाम कक्षा-10वीं का 81.01% एवम् कक्षा-12वीं का 88.17% रहा।
छात्रा की इस उपलब्धि पर टीचर्स एसोशिएशन के अध्यक्ष सुनील पटेल संयुक्त शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजय वर्गीस अहिल्या सृजन मंच के संयोजक विजय पंडा आदि ने अंचल की उपलब्धि बताते हुए छात्र सहित विद्यालय परिवार को बधाई दी है।