निगम परिसर में विराजे माँ दुर्गा, मंदिर में जले आस्था के ज्योति

निगम परिसर में विराजे माँ दुर्गा, मंदिर में जले आस्था के ज्योति

-महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त प्रकाश सर्वे ने शारदीय नवरात्र के अवसर पर शहरवासियो को बधाई और शुभकामनाएं दी

दुर्ग। आदिशक्ति माँ देवी दुर्गा की उपासना का पर्व नवरात्र शुरू हो गया है। नगर पालिक निगम परिसर में माँ देवी दुर्गा मंदिर को आकर्षक झालरों से सुसज्जित किया गया है। श्रद्धालुओं के मन्नती ज्योति माँ देवी दुर्गा मंदिर में सोमवार की शाम प्रज्वलित किया गया। नवरात्र के शुरू दिन से ही निगम परिसर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त प्रकाश सर्वे ने शारदीय नवरात्र मां दुर्गा प्रतिमा व ज्योति कलश स्थापना के अवसर पर बधाई व  शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नवरात्र का पर्व हमें मातृशक्ति के प्रति सम्मान प्रकट करने की प्रेरणा देता है. देवी दुर्गा के नौ रूप सांकेतिक रूप से मातृ शक्ति की विविधता और महत्ता को बताते हैं। इस पावन अवसर पर प्रदेशवासियों एवं शहरवासियों का आह्नवान है कि वे बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने एवं महिलाओं का सम्मान करने का संकल्प लें। यह नवरात्र के पूरे नौ दिनों तक मां देवी दुर्गा मंदिर में बनी रहेगी।