ग्रामीणों ने माना भूपेश बघेल सरकार के काम का लोहा

ग्रामीणों ने माना भूपेश बघेल सरकार के काम का लोहा

- कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल के समक्ष उधेड़ी भाजपा की बखिया 
 -विधायक और मुख्यमंत्री के कार्यों के कायल हैं मधोता- 2 के ग्रामीण    

बस्तर। विधानसभा क्षेत्र बस्तर के ग्राम मधोता-2 में 75 लाख रूपए से भी अधिक के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल द्वारा किया गया।
गांव पहुंचते ही स्थानीय महिलाओं ने बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल का भव्य स्वागत किया। महिलाएं क्षेत्रीय विधायक को अपने बीच पाकर काफी  खुश नजर आ रही थीं। ग्रामीणों ने गांव में सामुदायिक भवन, धर्मशाला भवन, भैरमदेव मंदिर बनवाने के लिए श्री बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया। श्री बघेल ने नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण किया। भैरवदेव एवं मावली माता की पूजा अर्चना कर ग्रामीणों की सुख समृद्धि के लिए कामना की। बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने मधोता - 2 खैरगुड़ापारा में 300 मीटर सीसी मीटर रोड का भूमिपूजन कर लोगों को बहुत बड़ी राहत दी। ग्रामीणों ने विधायक श्री बघेल के समक्ष भाजपा के 15 वर्षीय शासनकाल की तुलना कांग्रेस के महज चार साल के शासनकाल से करते हुए कांग्रेस सरकार की खुलकर तारीफ की। ग्रामीणों ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता भी गांव में आए। उन्हे भी अपनी समस्याओं से अवगत कराया था, लेकिन उनसे सिर्फ आश्वासन ही मिला। पिछले सत्र में पूर्व विधायक सुभाऊ कश्यप भी गांव आए थे तब उनसे भी थोथा आश्वासन ही मिला था। भाजपा के 15 साल के शासनकाल में सांसद, मंत्री विधायक सिर्फ वादा करते थे, काम नहीं। आज भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल में क्षेत्रीय विधायक लखेश्वर बघेल के नेतृत्व में विभिन्न ग्राम पंचायतों में सड़क, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि की अच्छी व्यवस्था हो रही है। गांव गांव में मातागुड़ी का निर्माण हो रहा है। ग्रामीणों के इस प्यार के लिए धन्यवाद देते हुए बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गिरोला माता हिंगलाजिन की पावन धरा पर आगमन हुआ था। तब मैंने बहुत  हमारे बस्तरवासियों की धार्मिक आस्था के केंद्र देवगुड़ी संबंधी कार्यों में होने वाले खर्च की व्यवस्था शासन की ओर से करने का आग्रह किया था। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस कार्य के लिए प्रत्येक वर्ष हर ग्राम पंचायत को दस हजार रु. देने की घोषणा की थी। विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा यह कांग्रेस ही ऐसे महत्वपूर्ण कार्यों को पर पूरा ध्यान देती है। बस्तर विधायक ने आगे कहा कि युवा शक्ति को सही दिशा देने और उन्हें विकास की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया गया है। क्लब के माध्यम से युवा शासन की विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय सहयोग कर रहे हैं। शिक्षा और खेल के माध्यम से स्वस्थ समाज की स्थापना में सहभागी बनने का अवसर उन्हें मिला है। क्लब के माध्यम से युवा शासन की विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय सहयोग कर रहे हैं। शिक्षा और खेल के माध्यम से स्वस्थ समाज की स्थापना में सहभागी बनने का अवसर उन्हें मिला है। युवाओं को कुपोषण को दूर करने सामाजिक असमानता, कुरीतियों को दूर करने, शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्वच्छता अभियान से जुड़कर कार्य करने के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गणेश बघेल, जनपद सदस्य लखेश्वर कश्यप, जनपद सदस्य बैद्यनाथ मौर्य, लखमू राम, बीरसिंह, कृपालु, रूद्रप्रताप, राजेश कुमार, कुंतला भंडारी, निलेद्री कश्यप, डोमूराम, गोविंद, रतपाल, तैसिंह, अर्जुन भंडारी, देवेंद्र, बचन, झुलकु राम, उदय, मंगतू, जयदेव, सावित्री तिवारी, कोला, गुंजू, सुदर, फरशु, आसमन, घसु मांझी, रुमा मांझी, ग्रामवासी बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्त्तागण उपस्थित थे।