हमारा संविधान है लोकतंत्र का आत्मा एवं प्रखर प्रहरी :आरएन वर्मा

हमारा संविधान है लोकतंत्र का आत्मा एवं प्रखर प्रहरी :आरएन वर्मा

दुर्ग । शनिवार को संविधान दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं जिला शिक्षा विभाग द्वारा अंग्रेजी माध्यम स्वामी आत्मानंद विद्यालयों के छात्र छात्राओं के लिए एक्सपोजर भ्रमण कार्यक्रम "जिज्ञासा" के तहत स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जुनवानी, खम्हरीया के छात्र-छात्राओं को नगर निगम दुर्ग स्थित 42 एम एल डी फिल्टर प्लांट का अवलोकन कराने हेतु छात्र छात्राओं के बस को राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त आरएन वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पूर्व श्री वर्मा ने विद्यालय के कक्षाओं में जाकर छात्र छात्राओं से उनकी पढ़ाई, खेलकूद एवं स्वास्थ्य के बारे में चर्चा किये। छात्र-छात्राओं से संविधान दिवस के बारे में विद्यार्थियों से चर्चा किए, विद्यार्थियों को देश की संविधान दिवस के बारे में बताएं कि देश की संविधान 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा अपनाया गया था हमारे देश की संविधान हमारे प्रजातंत्र की आत्मा है और प्रजातंत्र की प्रखर प्रहरी है। देश का संविधान सर्वोच्च होता है संविधान का सम्मान करना एवं देश की  संविधान की प्रावधानों का पालन करना परम कर्तव्य होता है। विद्यालय के छात्र छात्राओं का सामान्य ज्ञान बहुत अच्छा है छात्र छात्राओं को अच्छा पढ़ाई करने की साथ साथ अच्छे स्वास्थ्य एवं अच्छे व्यवहार करने की समझाईश भी दिया गया। भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं ने बताया कि पीने की पानी एवं प्रसाधन की कमी है जिस पर जिला कलेक्टर को अवगत करा कर निराकरण कराने का आश्वासन किया गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री जायसवाल , विद्यालय के प्राचार्य श्री गुप्ता , कांग्रेसी नेता बृजमोहन तिवारी एवं विद्यालय के सभी अध्यापिका उपस्थित रहे।