यादें रफी एवं किशोर की संयुक्त प्रस्तुति सुनहरे पल में शहर के गायकों ने बांधा शमा

यादें रफी एवं किशोर की संयुक्त प्रस्तुति सुनहरे पल में शहर के गायकों ने बांधा शमा

- पूर्वा, जानकी, युनूस, हरीश, त्रिलोक, तुलसी एवं हीरा की गायकी से संगीतप्रेमी झूमे
दुर्ग। छत्तीसगढ़ मंच दुर्ग के बैनर तले बीते मंगलवार को शहर के हृदय स्थल पुराना बस स्टैंड में अमर गायक स्व मो रफ़ी एवं किशोर कुमार की याद में सुनहरे पल यादें रफी एवं किशोर दा का संयुक्त आयोजन कर गीतों भरी श्रद्धांजलि दी गयी। मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत एवं दिनेश जैन ने बताया कि तुलसी सोनी में सफल संचालन में उक्त गीतों भरी श्रद्धांजलि कार्यक्रम सुनहरे पल में छत्तीसगढ़ की लता मंगेशकर पुरवा श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़ अंचल के ख्याति प्राप्त गायक जानकी रमैया, दुर्ग शहर के सर्वश्रेष्ठ गायक हरीश सोनी, यूनुस चौहान उभरते गायक तुलसी सोनी, त्रिलोक सोनी, सब इंजीनियर गिरीश दिवान, गुलाब चौहान, तरुण देशमुख, संजय लारोकर के गायकी से उपस्थित संगीत प्रेमी झूम उठे तथा सभी की गायकी की मुक्तकंठ से सराहना की।


  ईश्वर सिंह ने बताया की पूर्वा एवं हरीश के युगल गीत दिल तोडऩे वाले, इशारो इशारो में दिल लेने वाले, गुनगुना रहे है भवरे तथा जानकी रमैया के गीत मुझको मेरे बाद जमाना ढूंढेगा, बदन पे सितारे लपेटे हुए, लाखो है निगाह में यूनुस चौहान ने सुंदरी आय हाय सुंदरी, मैं शायर बदनाम, ऐ गुलबदन,त्रिलोक सोनी ने ओ मनचली, ओ हंसिनी, हिरा मानीकपुरी ने चला जाता हूँ किसी की धुन में, आते जाते खूबसूरत तुलसी सोनी ने छूकर मेरे मन को, रूप तेरा मस्ताना,  गिरीश दिवान ने वो शाम कुछ अजीब थी,  गीत गाकर श्रोताओ का मन मोह लिया तथा खूब तालिया बटोरी। अन्य गायको में श्रीमती साहू,दीपक शर्मा, जया भारद्वाज, ने भी गीतों की प्रस्तुति दी। 
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शहर के गणमान्य नागरिक, रघुनन्दन लाल श्रीवास्तव, पत्रकार ज्वाला प्रसाद अग्रवाल,राहुल शर्मा, विनोद साव, हामिद खोखर, चंद्रिकादत्त चन्द्राकर, राजेश जैन, हाजी मिजऱ्ा साजिद बैग, अबरार पुवार, श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव, माधुरी लारोकर, विजय दुबे, विकास पुरोहित, जाकिर भाई, पूनमचन्द पुरोहित, कासिम रायपुरी, संजय दुबे, शशि मेश्राम, हुसेन चौहान, अविनाश तिवारी, असित सिन्हा, शमी भाई सहित सैकड़ो मि संख्या में संगीतप्रेमी एवं शहरवासी उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन कार्यक्रम के आयोजक मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने किया।