महावीर कोविड सेंटर को प्रीकॉशन डोज लगाने की मिली अनुमति 

महावीर कोविड सेंटर को प्रीकॉशन डोज लगाने की मिली अनुमति 

दुर्ग। श्री महावीर कोविड वैक्सीनेशन सेंटर आजाद हॉस्टल मालवीय नगर को 18 से 59 वर्ष आयु समुह को प्रीकॉशन डोज(बूस्टर डोज) लगाने की  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अनुमति प्रदान की गई है। संस्था को कोविन आईडी भी जारी किया गया है। जिसके माध्यम से यह संस्था नियमानुसार सीधे वैक्सीन निर्माता कंपनी से कोविड प्रीकॉशन की डोज की मांग कर सकता है और शासन की निर्धारित दर पर कोविशील्ड व कोवैक्सीन की तीसरी डोज लगा सकता है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए संस्था के संयोजक दिनेश मरोटी ने बताया कि श्री महावीर कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में वर्तमान में कोविशील्ड और कोवैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाई जा रही है। 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को भी कोविड की तीसरी डोज नि:शुल्क लगाई जा रही है। संस्था द्वारा 12 से 15 वर्ष के बच्चों को कॉर्बोवैक्स  की प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाने की व्यवस्था भी हैं। मरोटी ने बताया कि संस्था द्वारा अब तक 1 लाख 10 हजार डोज वैक्सिनेशन किया जा चुका है। यह बडा रिकॉर्ड हैं।