खेल मनुष्य के सवार्गीण विकास के लिए आवश्यक है -हर्ष साहू

खेल मनुष्य के सवार्गीण विकास के लिए आवश्यक है -हर्ष साहू

 प्रतियोगिता के  पांचवा  दिन के मैच में ग्राम मोहलई  की टीम चैम्पियन रहा
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा स्तरीय विधायक ट्रॉफी की पांचवा   दिन भी  रहा रोमांचक मैच  
दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा स्तरीय विधायक ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवें दिन कुल 7 मैच खेला गया। जिसमें प्रथम मैच  चंदखुरीअ और चंदखुरी ब  के मध्य खेला गया जिसमें  चंदखुरी अ ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 6 ओवर में 9 विकेट खोकर 67 बनायें जवाब में  चंदखुरी  की टीम  6 ओवर 7  विकेट खोकर 37 रन ही बना पाई।  इस तरह  यह मैच चंदखुरी अ  32 रनों जीता। इस मैच के मैन ऑफ द मैच  रूपेश रहे। प्रतियोगिता के दुसरे दिन मुख्य रूप से जनपद अध्यक्ष देवेन्द्र देशमुख, समाज सेवी हर्ष साहू,नगर पंचायत अध्यक्ष डिकेन्द्र हिरवानी, पार्षद तोषण साहू ,जनपद सदस्य राकेश हिरवानी,जनपद सदस्य मनीष चन्द्राकर, डॉ जे डी,डी पी चन्द्राकर, पाऊवारा सरपंच वामन साहू, चेलक,दिग्विजय सिन्हा ,पूर्णिमा चन्द्राकर,पंडित महेंद्र पांडे उपस्थित रहे। इस अवसर  हर्ष साहू ने कहा कि खेल मनुष्य के सवार्गीण विकास के लिए आवश्यक है। वर्तमान दौर में क्रिकेट सर्वाधिक लोकप्रिय खेल है। खेल मनुष्य में ऊर्जा जागृत करने के साथ ही सकारात्मक भाव भी जागृत करता है। खेल को खेल भावना के साथ साथ अनुशासन के साथ खेला जाना चाहिए।
द्वितीय  मैच में ग्राम  पाऊवारा और खम्हरिया के मध्य खेला गया जिसमें   पाऊवारा ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 6 ओवर में 7 विकेट खोकर 28 बनायें जवाब में ग्राम खम्हरिया   की टीम ने बिना  विकेट खोकर 29 रन  बनाकर यह मैच 10 विकेट मैच जीत लिया।इस मैच के मैन ऑफ द मैच कृष्णा रहे।
तृतीय  मैच  डुमरडीह और मोहलई  के मध्य खेला गया जिसमें मोहलई  पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 6 ओवर में  8 विकेट खोकर  34 बनायें जवाब में ग्राम  डुमरडीह की  टीम   6 ओवर  10  विकेट खोकर 30  रन ही   बना  सकी। यह मैच मोहल ई  ने 5 रनों जीता।  इस मैच के मैन ऑफ द मैच  विद्याचरण रहे।
चौथा मैच बिरेझर  और चंगोरी के मध्य खेला गया जिसमें बिरेझर ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 6 ओवर में  5 विकेट खोकर 53 बनायें जवाब में ग्राम  चंगोरी  की टीम ने 6 ओवर 3 विकट खोकर  54 रन बनाकर ।  यह मैच 7 विकेट  चंगोरी की  विजय हुई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच नेतराम रहे।

पांचवा मैच मोहलई और चंदखुरी के मध्य खेला गया जिसमें मोहलई  ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 5  ओवर में  3 विकेट खोकर 55 बनायें जवाब में ग्राम चंदखुरी की टीम ने 5 ओवर में  5 विकेट खो कर 32  रन ही बना पाई। इस प्रकार  मोहलई 22 रनों  यह मैच जीत लिया ।इस मैच के मैन ऑफ द मैच ईश्वर निषाद रहे। 
 छटवां मैच  चंगोरी और खम्हरिया  के मध्य खेला गया जिसमें चंगोरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 5 ओवर में 2 विकेट खोकर 58   बनायें जवाब में ग्राम खम्हरिया की टीम ने 5 ओवर में 7  विकेट खोकर 41 रन ही बना सकी इस तरह यह मैच ग्राम  चंगोरी ने  17  रनों यह  मैच जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच अखिलेश रहे। 
अंतिम मैच चंगोरी और मोहलई के मध्य खेला गया जिसमें चंगोरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 5 ओवर में  5 विकेट खोकर 48  बनायें जवाब में ग्राम मोहलाई   की टीम ने 5 ओवर में 5  विकेट खोकर 49 रन बनाकर यह मैच जीत लिया। इस तरह यह मैच मोहलई 5 विकेट से जीत हाशिल किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच आदि ठाकुर  रहे। 
इस तरह प्रतियोगिता के पांचवा  दिन के मैच में ग्राम मोहलई  की टीम चैम्पियन रहा।  इस मैच के मैंच एम्पायर डॉ एन के साहू, कान्हा ठाकुर,गौरव, सिभु ढीमर, राजेन्द्र साहू, हेमंत  देशमुख,  केशव सिन्हा, स्कोरर लीलाम्बर ढीमर, गौरव साहू, चंदन देशमुख, कमेंट्री खिलेंन्द्र यादव, पप्पू साहू, दीपक विश्कर्मा ने किया। भागीरथी ढीमर, लुकेश देवांगन, चंदन जोशी, सूर्या, नेमन, पीलू पारकर,रवि यादव, जागेश यादव  उपस्थित थे।