स्वर्गीय लता दीदी के गीतों से गूंजा शहर, गायक कलाकारों ने दी बेहतरीन प्रस्तुति

स्वर्गीय लता दीदी के गीतों से गूंजा शहर, गायक कलाकारों ने दी बेहतरीन प्रस्तुति

-संगीतमय संध्या सुनहरी शाम को शहरवासियों ने सराहा
-दुर्ग। छत्तीसगढ़ मंच  के बैनर तले विगत मंगलवार को अमर गायिका स्व लता जी के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के हृदय स्थल पुराना बस स्टैंड में आयोजित संगीतमय संध्या सुनहरी शाम का भव्य एवं शानदार आयोजन किया गया। मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत, दिनेश जैन संरक्षक तुलसी सोनी ने बताया कि लता दीदी के जन्मदिन पर विगत 5 वर्षों से छत्तीसगढ़ मंच द्वारा सुनहरी शाम का आयोजन किया जा रहा है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेश चंद्र शर्मा, श्री राम कालेज ग्रुप के डायरेक्टर नरेंद्र गौतम सारेगामा फेम् अर्पिता कर पार्षद  हामिद खोखर एवं विशेष अतिथि के रुप में रघुनंदन लाल श्रीवास्तव एल्डरमैन रत्ना नारमदेव ,मोरध्वज चंद्राकर ,चंद्रिका चंद्राकर ,विमल तिवारी उपस्थित थे ।  इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की लता मंगेशकर पूर्वा श्रीवास्तव ने लता जी के गीतों की बेजोड़ प्रस्तुति दी उन्होंने एकल एवं युगल गीत गीतों की प्रस्तुति से शहर के संगीत प्रेमियों में अपनी अमिट छाप छोड़ी । पुरवा के सम्मान में समस्त संगीत प्रेमियों ने  खड़े होकर तालियों से उनका स्वागत किया छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध गायक जानकी रमैया ने भी अपनी गायकी से लोगों का दिल जीता। दुर्ग आइडल की विजेता सुभदा श्री, जया भारद्वाज, नन्ही गायिका श्रीजा दलाल ,अन्वेशा गुप्ता , त्रिलोक सोनी , प्रणव सोनी, हरीश सोनी ,तुलसी सोनी, हीरा मानिकपुरी, प्रियश श्रीवास्तव ने भी अपनी प्रस्तुति से लोगों से खूब वाहवाही बटोरी । 

    इस अवसर पर शहर के संगीत प्रेमी रमन सिंह ,राजेश जैन सराफ, डॉ आनंद श्रीवास्तव, अबरार पुवार, बहादुर अली थारानी, गायक मन्नी भाई, शिवाकांत तिवारी,हाजी मिर्जा साजिद बैग ,दीपक शर्मा , नंदू कसार,श्रीमती नीलम सोनी , प्रीति श्रीवास्तव, सोनिया दलाल माधुरी लारोकर,यशवंत श्रीवास्तव ,कमल नारायण चंद्राकर, साजिद अली, हुसैन भाई,कमलेश राजपुरोहित, हरसुख सोनी ,पाटनी जी, किशोर जैन,रविंद्र जैन, संजय लारोकर,अलीम कुरेशी,
मोहम्मद इब्राहिम ,जाबिर अली एवं अन्य लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन संरक्षक तुलसी सोनी एवं आभार प्रदर्शन मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने किया।