भिलाई स्टील प्लांट के बीएसपी वर्कर्स यूनियन ने किया समाजसेविका नीतू श्रीवास्तव का सम्मान

भिलाई स्टील प्लांट के बीएसपी वर्कर्स यूनियन ने किया समाजसेविका नीतू श्रीवास्तव का सम्मान
भिलाई स्टील प्लांट के बीएसपी वर्कर्स यूनियन ने किया समाजसेविका नीतू श्रीवास्तव का सम्मान

भिलाई स्टील प्लांट के अंतर्गत बीएसपी वर्कर्स यूनियन (बीडब्ल्यूयू) द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद आदरणीय विजय बघेल जी,विशिष्ठ अतिथि भिलाई स्टील प्लांट के सेक्टर -9 हॉस्पिटल के बर्न वार्ड के डॉक्टर उदय कुमार जी शामिल हुए।

नीतू श्रीवास्तव जी ने जानकारी दी कि उनके पिता जी भी भिलाई स्टील प्लांट में कार्यरत थे। एक बीएसपी कर्मी की बेटी होने के नाते नीतू श्रीवास्तव का सम्मान उनके द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ठ कार्यो को देखते हुए किया गया। ये पल मेरे लिए बहुत खुशी भरा था।

नीतू श्रीवास्तव जी ने बी एस पी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष श्री उज्वल दत्ता जी ओर उनकी पूरी टीम को धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में आमंत्रित किये जाने और सम्मानित किये जाने पर।


नीतू श्रीवास्तव का परिचय संक्षिप्त में...

नीतू ने समाज के निर्धनों, बेसहारों, वृद्धों, दिव्यांगों और बच्चों को भिक्षावृत्ति  के चंगुल से मुक्त कराया. समाजसेवा के क्षेत्र में और बेहतर कार्य करने के लिए 2 मार्च, 2019 को 'श्रुति फाउंडेशनÓ की नींव रख कर वे उपेक्षित वर्ग के उत्थान के मार्ग पर निकल पड़ीं.
बेसहारों को सहारा देने के लिए जानी जाने वाली नीतू श्रीवास्तव का जन्म छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में एक सामान्य परिवार में हुआ था. उन में सामाजिक हितों के लिए कार्य करने की भावना स्कूल टाइम से ही थी. समाजशास्त्र और राजनीति शास्त्र में पोस्ट ग्रैजुएट होने के साथ ही नीतू ने आईटीआई से इलैक्ट्रौनिक्स व पीजी कंप्यूटर कोर्स भी किया है. ब्यूटीशियन के तौर पर अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली नीतू श्रीवास्तव में समाजसेवा का जनून इस कदर सवार था कि उन्होंने इस की खातिर अपने पार्लर को बंद कर समाजसेवा की ओर उन्मुख होना ज्यादा बेहतर समझा.  वर्तमान में नीतू श्रीवास्तव श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था की संस्थापिका एवं अध्यक्ष है।ओर संस्था के माध्यम से वो सभी तरह के सामाजिक कार्य कर रही है