बीएसएनएल दफ्तर में गाड़ी लगाने का झांसा देकर की थी ठगी, एफआईआर के बाद 24 घंटे के अंदर पकड़ाया शातिर

बीएसएनएल दफ्तर में गाड़ी लगाने का झांसा देकर की थी ठगी, एफआईआर के बाद 24 घंटे के अंदर पकड़ाया शातिर

भिलाई ।  बीएसएनएल दफ्तर में वाहन किराए में लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपी को दुर्ग कोतवाली पुलिस ने एफआईआर के बाद 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है। आरापी को पुलिस ने शंकर नगर छावनी से गिरफ्तार किया है। आरपी के कब्जे से पुलिस ले 600 रुपए नगदी व एक लाख 15 हजार रुपए कीमत का मोबाइल फोन जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ दुर्ग पुलिस द्वारा धारा 420 के तहत कार्रवाई की गई है।
बता दें एक फरवरी को देवबलौदा चरोदा निवासी यमन नायक ने दुर्ग कोतवाली पहुंचकर अज्ञात के खिलाफ ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि मोबइल नंबर 6267608601 के धारक ने कॉल कर उसकी गाड़ी को बीएसएनएल दफ्तर में किराए पर लगवाने की बात कही थी। इसके एवज में महीना 40 हजार रुपए किराए मिलने का झांसा दिया था। उसके झांसे में आकर प्रार्थी कलेक्टोरेट परिसर में उससे मिला। 2 जनवरी 2023 को कलेक्टर परिसर दुर्ग में वह व्यक्ति आया यमन नायक की गाड़ी के कागज, ड्राईविंग लायसेन्स, रजिस्ट्रेषन शुल्क 6500 रुपए के साथ वाहन की फोटो दिखाने के लिए मोबाईल लेकर गया था। मोबाइल सेमसंग कंपनी था और उसकी कीमत एक लाख 15 हजार रुपए है।
शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। जो मोबाइल नंबर प्रार्थी ने बताया वह भी दूसरे के पते पर दर्ज था जिससे आरोपी की तलाश नहीं हो पा रही थी। इसके बाद साइबर टीम की सहायता से आसपास के सीसी टीवी फुटेज खंगाले गए जिसमें प्रार्थी द्वारा बताए गए हुलिए वाला शख्स दिखाई दिया। इसके पुलिस ने आसपास के थानों से संपर्क किया। इस दौरान दुर्ग कोतवाली पता चला कि शंकर नगर छावनी में इसी हुलिए से मिलता जुलता चेहरा नजर आया है। इसके बाद पुलिस की एक टीम शंकर नगर छावनी पहुंची और आरोपी मोह. नसीम को हिरासत में लिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने सच उगल दिया है। आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन व 600 रुपए नगदी जब्त किया गया। शेष राशि उसने खर्च कर दी थी। इस पूरी कार्रवाई में कार्रवाई में थाना दुर्ग से उप निरीक्षक देवादास भारती, एसीसीयु से सउनि शमित मिश्रा, प्रआर सत्येन्द्र मढरिया विजय शुक्ला, आरक्षक नितीन सिंह, रिन्कू सोनी, अमित दुबे, राकेष अन्ना, निखिल साहू, विक्रान्त यदु की महत्वपूर्ण भूमिका रही।