प्रभारी मंत्री की बैठक में उठा प्रतिक्षारत् व अधुरे निर्माण का मुद्दा, वोरा ने चेताया विकास कार्यो के लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी

प्रभारी मंत्री की बैठक में उठा प्रतिक्षारत् व अधुरे निर्माण का मुद्दा, वोरा ने चेताया विकास कार्यो के लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी

दुर्ग । प्रभारी मंत्री के द्वारा शासन की योजनाओं एवं स्वीकृत राशि की समीक्षा बैठक के दौरान दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्रांतर्गत प्रतिक्षारत् व अपूर्ण कार्यो जिसका जनता वर्षो से इतंजार कर रही है। जिसमें लोक निर्माण विभाग, नगरीय निकाय एवं पुलिस व शिक्षा विभाग से संबंधित अधिकांश कार्यो में विभागीय दस्तावेजों को पूर्ण करने में विलंब किया जा रहा है। उपरोक्त कार्यो की सूची बनाकर वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा के द्वारा वन एवं परिवहन मंत्री एवं दुर्ग जिला प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर जी को दी गई। वोरा ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि विधानसभा के अंतर्गत विकास कार्यो के लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिसमें शहर आगमन पर मुख्यमंत्री के द्वारा घोषणा किए जाने से संबंधित विभागों की सुस्ती के कारण अब तक प्रस्ताव भेजने में विलंब का मामला एवं वर्तमान में शहर में निर्माणाधीन कार्य स्थलों पर पहुंचकर देखा गया कि निविदा एजेंसी के द्वारा एक माह में कार्य पूर्ण नहीं हो सका तो अगामी बरसात ऋतु के कारण आमजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़़ेगा एवं अमृत पेयजल योजनांतर्गत लोकार्पण के बाद भी वार्डो में पानी अवरुद्ध की शिकायत निरंतर आ रही है। जिस पर रोक आवश्यक है। लोक निर्माण विभाग से संबंधित प्रमुख सड़क एवं बोरसी रुआबांधा, जर्जर रविशंकर स्टेडियम, सुंगम सड़क, एस्ट्रोटप हाकी मैदान, नगर निगम के अंतर्गत ठगड़ाबांध पिकनिक स्पॉट, 6 माह में मूलभूत 20 करोड़ के स्वीकृत कार्य, अपूर्ण प्रधानमंत्री आवास एवं मोर जमीन मोर मकान, डायवर्सन नाला, निर्माणाधीन, बोरसी में नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलना, सिकोलाभाठा स्कूल का जीर्णोद्धार प्रमुख है।