पीएम मोदी के जन्मदिन को लेकर भाजपा की व्यापक तैयारी, 20 सितंबर को चलेगा जिले के सभी 13 मंडलो में वृहद स्वच्छता अभियान

पीएम मोदी के जन्मदिन को लेकर भाजपा की व्यापक तैयारी, 20 सितंबर को चलेगा जिले के सभी 13 मंडलो में वृहद स्वच्छता अभियान

 आयोजन के लिए जिले व मंडल स्तर पर नियुक्त हुए कार्यक्रम प्रभारी..
दुर्ग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 सितंबर जन्मदिवस को लेकर भाजपा द्वारा पूरे जिले भर में सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न आयोजन की तैयारी की जा रही हैं। इसी परिपेक्षय में 20 सितंबर को जिले के सभी मंडलों में पीएम मोदी की सबसे बड़ी स्वच्छता मिशन को ध्यान में रखते हुए भाजपा कार्यकर्ता विशेष स्वच्छता अभियान चलाएगी इसकी तैयारी को लेकर जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा के प्रमुख नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, महामंत्री ललित चंद्राकर , जिला मंत्री दिनेश देवांगन, वरिष्ठ नेता कांतिलाल बोथरा, विनायक नातू मंडल अध्यक्ष दीपक चोपड़ा लूकेश बघेल महामंत्री राकेश यादव विजय ताम्रकार पोषण साहू जिला भाजयुमो अध्यक्ष नितेश साहू महामंत्री गौरव शर्मा दिलीप साहू,आशीष निमजे मदन वडाई,राहुल भट्ट,केवल देवांगन, मनोज सोनी, ओमप्रकाश पाण्डेय तारन देवांगन, निरंजय दुबे,हिमांशु सिंह,विश्वजीत देशमुख सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
प्रधानमंत्री मोदी की जन्मदिन को लेकर पूरे देश में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा विगत एक पखवाड़े का कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं जिसके लिए प्रतिदिन के आयोजन के लिए पार्टी के प्रमुख नेताओं कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम प्रभारी बनाए गए हैं जिसके तहत 20 सितंबर को आयोजित स्वच्छता अभियान के लिए जिला मंत्री दिनेश देवांगन को प्रभारी बनाए गए हैं। साथ ही जीत यादव, संतोष कोसरेे,दिलीप साहू को भी सह प्रभारी बनाए गए हैं जिनके मार्गदर्शन में जिले के 13 मंडलों के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर पार्टी संगठन के सभी वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा जिसके माध्यम से कार्यकर्ता स्वच्छता का संकल्प लेते हुए प्रधानमंत्री मोदी जी का जन्मदिन मनाएंगे ।  जिले के तेरह मंडलो में मंडलवार प्रभारी बनाए गए हैं जिसमें चंडी शीतला मंडल में प्रकाश ताम्रकार, निशी कांत मिश्रा सिकोला भाटा पटरी पार मंडल में देवनारायण चंद्राकर ,आशीष पांडे गंजपारा सदर मंडल में ओम प्रकाश सेन, महेश यादव, कैलाश डग्गर कसारीडीह बोरसी मंडल में सुनील साहू ,मनोज यादव, लालेश्वर साहू अंजोरा मंडल में शिव निषाद उतई मंडल में प्रवीण यदु धमधा मंडल में उज्जवल ताम्रकार,दीपक चौहान पाटन मध्य मंडल में योगेश्वर भाले,उत्तर मंडल में राकेश चंद्राकर, दक्षिण मण्डल में मनीष चंद्राकर जेवरा सिरसा मंडल मे प्रतिभा देवांगन व केसर गौर अहिवारा मंडल में सूदर्शन गिरी को मण्डल स्तर पर कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त किए गए है जो सेवा पखवाड़ा के तहत 20सितम्बर को मण्डल क्षेत्र के किसी एक सार्वजनिक स्थलों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर सेवा का संकल्प दिलाएंगे।