नियमितीकरण के संबंध में भवन अधिकारी ने ली इंजीनियर,आर्किटेक्ट, सुपरवाइजर के साथ बैठक,दिए आवश्यक निर्देश

नियमितीकरण के संबंध में भवन अधिकारी ने ली इंजीनियर,आर्किटेक्ट, सुपरवाइजर के साथ बैठक,दिए आवश्यक निर्देश

दुर्ग। नगर पालिक निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे के निर्देश पर आज नगर निगम के डाटा सेंटर सभागार में   नियमितीकरण के संबंध में आवश्यक बैठक आयोजित किया गया है , जिसमे सभी इंजीनियर , आर्किटेक्ट,सुपरवाइजर के साथ भवन अधिकारी प्रकाश चंद थावनी ने बैठक ली। बैठक में  प्रमुख रूप से सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान,भवन निरीक्षक विनोद मांझी मौजूद रहे। छ.ग. अनधिकृत विकास का नियमितीकरण (संशोधन) विधेयक 2022 के अनुसार नियमानुसार कार्यवाही करने वास्तुविद से चर्चा की गई। पूर्व में आई हुई कठिनाइयों को किस प्रकार से हल करते हुए कार्य किया जाना है,इस पर चर्चा की गई प्रत्येक प्रकरण में नियमितीकरण की  स्पष्ठ जानकारी देते हुए फ़ाइल पेस करने के निर्देश भवन अधिकारी थावनी ने दिये। नियमितीकरण किस आधार पर देना है इन सभी विषयों पर समीक्षा की गई। उन्होने कहा कि छ.ग. अनधिकृत विकास का नियमितीकरण संशोधन विधेयक 2022 के अनुरूप आवश्यक तैयारी को  लेकर भवन अधिकारी ने अधिक से अधिक लोगो को इस योजना से लाभान्वित करने के निर्देश बैठक में दिये।भवन अनुज्ञा विभाग भवन अधिकारी प्रकाश चंद थावनी ने बताया की जहाँ मार्ग प्रभावित न होता हो और अपने जमीन से अतिरिक्त निर्माण न हो उसे अनधिकृत विकास का नियमितीकरण किया जा सकता है, गाइडलाइन के अनुरूप कार्य करने की बात भवन अधिकारी ने कही। बैठक में आर्किटेक्ट हेमन्त श्रीवास्तव, कमलेश विश्वकर्मा, मदन चक्रधारी,शशि निर्मलकर,,राकेश साहू,अजय कुमार साहू,खिलावन साहू,विजेंद्र तिवारी,अभय कुमार,संजय कुमार,संजीव राय,अविन्द्र मिश्रा सहित लगभग 50 से अधिक आर्किटेक्ट मौजूद रहें।