बिहार के उद्योग मंत्री के यहां आईटी का छापा, आरजेडी बोली भाजपा कर रही केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग

बिहार के उद्योग मंत्री के यहां आईटी का छापा, आरजेडी बोली भाजपा कर रही केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग

पटना । बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ के आवास पर आयकर विभाग की दबिश की खबर है। उनके कई ठिकानों पर टीम ने छापा मारा है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह आयकर विभाग की टीम पटना के पाटलिपुत्र स्थित गोसाई टोला में मंत्री के आवास शिव शक्ति, आर ब्लॉक में सोन भवन स्थित उनके कार्यालय में दबिश देने पहुंची। टीम को छापेमारी में क्या कुछ मिला है, इसकी अभी अधिकृत जानकारी नहीं है।
सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग की टीम साकार कंस्ट्रक्शन कंपनी के अलग-अलग दफ्तरों में भी छापेमारी कर रही है। आईटी टीम ने डाक बंगला चौराहा स्थित हीरा पन्ना दुकान के पास साकार कंस्ट्रक्शन कंपनी के एक और ऑफिस में छापा मारा।
भाजपा पर बरसी राजद
आईटी की छापेमारी को लेकर राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि समीर महासेठ को मंत्री बने दो महीना हुआ है। समीर महासेठ व्यवसायी भी हैं। भाजपा पर बरसते हुए शक्ति यादव ने कहा कि सिर्फ विरोधी दलों के यहां ही छापेमारी होती है। आज तक भाजपा के किसी नेता या किसी मंत्री के यहां ईडी और आईटी का छापा नहीं पड़ा। भाजपा इन एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।