दिल्ली में कई सड़कों पर जाम ; पटना, वाराणसी में भी दिखा असर

दिल्ली में कई सड़कों पर जाम ; पटना, वाराणसी में भी दिखा असर

-भारत बंद
नयी दिल्ली। देश में आहूत 'भारत बंद के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने शहर और इसके सीमावर्ती इलाकों में सोमवार को सुरक्षा कड़ी कर दी।  उधर, बंद का असर पटना, रांची, वाराणसी आदि जगहों पर भी देखने को मिला।
'भारत बंद के आह्वान और सेना में भर्ती संबंधी केंद्र की नई योजना 'अग्निपथ को लेकर तथा पार्टी के नेता राहुल गांधी के खिलाफ कथित ''प्रतिशोध की राजनीति को लेकर कांग्रेस के विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर सोमवार को यातायात पुलिस ने दिल्ली में कई मार्ग बंद कर दिए, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में कई स्थानों पर यातायात बाधित हुआ।
दिल्ली-नोएडा-दिल्ली फ्लाईवे, मेरठ एक्सप्रेस-वे, आनंद विहार, सराय काले खान, प्रगति मैदान और दिल्ली के अन्य हिस्सों में सुबह भारी जाम रहा। इन इलाकों में वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया मंच ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। वहीं, कांग्रेस ने रविवार को घोषणा की थी कि ''युवा विरोधी अग्निपथ योजना और राहुल गांधी को निशाना बनाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की कथित ''प्रतिशोध की राजनीति के खिलाफ देशभर में पार्टी के लाखों कार्यकर्ता सोमवार को शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन करेंगे। दिल्ली यातायात पुलिस ने इससे पहले सिलसिलेवार ट्वीट में लोगों को उन रास्तों की जानकारी दी, जो बंद रहेंगे।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से पूछताछ किए जाने के खिलाफ पार्टी के प्रदर्शन के मद्देनजर भी सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं और खुफिया सूचनाओं के अनुसार कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में बल को तैनात किया गया है और सरकारी रेलवे पुलिस बल (जीआरपीएफ) भी पड़ोसी राज्यों में अपनी इकाइयों के साथ समन्वय कर रहा है। पुलिस ने बताया कि दिल्ली में, अर्धसैनिक बल चौबीसों घंटे तैनात रहते हैं और वे कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने में दिल्ली पुलिस की सहायता करते हैं।
पुलिस ने बताया कि दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में अतिरिक्त चौकियां भी बनाई गई हैं ताकि राजधानी में प्रवेश की अनुमति देने से पहले सभी वाहनों और दस्तावेजों की जांच सुनिश्चित की जा सके। विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने बताया कि आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।