टाहकवाड़ा गांव के 50 सीपीआई समर्थकों ने थामा कांग्रेस का हाथ

टाहकवाड़ा गांव के 50 सीपीआई समर्थकों ने थामा कांग्रेस का हाथ

-मंत्री कवासी लखमा ने पुष्पाहार पहनाकर किया सभी का स्वागत
जगदलपुर। रविवार को झीरम पहुंचे उद्योग मंत्री कवासी लखमा के समक्ष टाहकवाड़ा के 50 सीपीआई समर्थक ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रवेश की सदस्यता ग्रहण कर ली। मंत्री कवासी लखमा, संसदीय सचिव व जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन तथा चित्रकोट के विधायक राजमन बेंजाम ने कांग्रेस प्रवेश करने वाले सभी ग्रामीणों का स्वागत पुष्पाहार तथा कांग्रेसी गमछा पहनाकर किया।    
         कांग्रेस प्रवेश करने वाले सभी व्यक्ति टाहकवाड़ा निवासी तथा सीपीआई के समर्थक रहे हैं। उप सरपंच कमला नाग  के नेतृत्व में कांग्रेस प्रवेश करने वालों में लखमी नाग, रायमती नाग, देवती नाग, सुकालू नाग, मानसाय कश्यप, सम्पत नाग, जयति नाग, जयराम नाग  एवं अन्य ग्रामीण शामिल हैं। पार्टी नेताओं ने इनसे कांग्रेस की रीति-नीति पर चलने तथा जनोन्मुखी योजनाओं को जन -जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। इस दौरान विजय कुमार नाग, सिरपति नाग, सीताराम नाग, युवेंद्र नाग, सामूराम नाग आदि मौजूद थे। श्री लखमा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की लोक कल्याणकारी योजनाओं के चलते लोगों का भरोसा कांग्रेस के प्रति बढ़ा है। टाहकवाड़ा के इन ग्रामीणों ने आज इसका सबूत पेश किया है। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि भूपेश है, तो भरोसा है, यह बात आज सिद्ध हो गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही देश और छत्तीसगढ़ को सही दिशा पर ले जा सकती है, देश को एकसूत्र में बांधे रख सकती है। इस तथ्य को अब गांवों के लोग भी बेहतर ढंग से समझने लगे हैं। श्री जैन ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महज चार साल में वो सब कर दिखाया है, जो पंद्रह साल तक छत्तीसगढ़ में सत्ता चला चुकी भाजपा नहीं कर सकी थी। हमारे मुख्यमंत्री श्री बघेल निसंदेह गांव, गरीबों, किसानों, आदिवासियों और मजदूरों के परम हितैषी जननेता हैं। भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रति छत्तीसगढ़ के लोगों की आस्था पुनर्नस्थापित हो रही है। विधायक राजमन बेंजाम ने भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यों का उल्लेख किया।