डीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ,महापौर एकादश ने जीता मैच

डीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ,महापौर एकादश ने जीता मैच

दुर्ग। दुर्ग प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के 6वें सीजन का बैगापारा स्थित मां शीतला मिनी स्टेडियम में रंगारंग शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मैच दुर्ग महापौर एकादश और दुर्ग प्रेस क्लब इलेवन के टीम के मध्य खेला गया। निर्धारित 5 ओव्हर के इस रोमांचक मैच में महापौर एकादश की टीम ने अंतिम ओव्हर में दो गेंदे शेष रहते हुए जीत दर्ज की। दुर्ग प्रेस क्लब इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महापौर एकादश के सामने कुल 48 रनों का लक्ष्य रखा था। मैच के मैन ऑफ दि मैच महापौर एकादश टीम के खिलाड़ी मनदीप सिंह भाटिया (प्रभारी शिक्षा व खेल विभाग, नगर निगम दुर्ग) रहे।

मैच में महापौर एकादश के पार्षद भोला महोबिया, शेखर चंद्राकर, मनीष यादव, काशीराम कोसरे, पूर्व पार्षद कुलेश्वर साहू, गुड्डू यादव, दुर्ग प्रेस क्लब इलेवन से पत्रकार धनेन्द्र सिंह चंदेल, पवन देवांगन, नसीम फारुकी, पुरेन्द्र देशमुख, घनश्याम भारद्वाज, ओमप्रकाश पाल, उमेश देवांगन एवं अन्य पत्रकारों व पार्षदों ने अपने खेल कौशल से दर्शकों का दिल जीत लिया। मैच के दौरान दुर्ग प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्रा, नगर निगम वित्त विभाग प्रभारी दीपक साहू के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक विशेष रुप से मौजूद थे। डीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है। 21 दिनों तक लगातार चलने वाले टूर्नामेंट का फायनल मैच 14 जनवरी 2023 को खेला जाएगा। डीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर खेल प्रेमियों का उत्साह सिर चढ़ कर बोल रहा है। फलस्वरुप खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने खेलप्रेमी स्टेडियम में बड़ी संख्या में जुट रहे है।