छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी: 10 वी में सुमन पटेल,12 वी में रितेश साहू ने किया टाप

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी: 10 वी में सुमन पटेल,12 वी में रितेश साहू ने किया टाप

 - स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंग टेकाम ने किए नतीजे घोसित

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है । शनिवार को दोपहर 12 बजे मंडल के सभागृह में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम परिणाम घोषित किया । इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रो. व्हीके गोयल ने जानकारी दी है। परीक्षा परिणाम मंडल की वेबसाइट पर जारी किया गया है।
गौरतलब हो कि सीजीबीएससी 12वीं परीक्षा का आयोजन 2 मार्च से 30 मार्च तक किया गया था जिसमें करीब 2 लाख 93 हजार छात्रों ने भाग लिया था। वहीं सीजीबीएसई 10वीं परीक्षा में करीब 5 लाख विद्यार्थियों  भाग लिया था।
हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2022 में 74.23 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 78.84 तथा बालकों का प्रतिशत 69.07 वहीं हायर सेकण्डरी परीक्षा वर्ष 2022 में 79.30 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 81.15 तथा बालकों का प्रतिशत 77.03 ।

12वीं में 2 लाख 93 हजार 685 परीक्षार्थी शामिल हुए:--

इस बार ऑफलाइन पैटर्न में परीक्षा लिए गए 12वीं में 2 लाख 93 हजार 685 परीक्षार्थी शामिल हुए थे इनमें दो लाख 89 हजार 808 परीक्षार्थी नियमित हैं। जबकि तीन हजार 617 प्राइवेट परीक्षार्थी शामिल रहे । रायपुर में 425 समेत प्रदेशभर के 6,743 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी। 10वीं की परीक्षा में तीन लाख 80 हजार 27 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें तीन लाख 77 हजार 667 नियमित और दो हजार 360 प्राइवेट परीक्षार्थी थे रायपुर में 146 केंद्र व 670 उप केंद्र समेत प्रदेश में इस बार 6787 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार 10वीं-12वीं दोनों ही कक्षाओं के टापरों को हेलीकाप्टर की सैर कराएंगे।