छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहे स्वाइन फ्लू के मामले, दो लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहे स्वाइन फ्लू के मामले, दो लोगों की मौत

बिलासपुर कार रायपुर बना हॉटस्पॉट
रायपुर । छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू के मरीज तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. स्वाइन फ्लू से मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. शनिवार को छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू से दो और लोगों की मौत हो गई. 16 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश में अब तक स्वाइन फ्लू के 161 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. अबतक 9 लोगों की मौत स्वाइन फ्लू से हो चुकी है. 17 से ज्यादा जिलों में स्वाइन फ्लू के मरीज मिल चुके हैं. रायपुर और बिलासपुर स्वाइन फ्लू का हॉटस्पॉट बनते जा रहा है. स्वाइन फ्लू के मामले आम तौर पर सर्दियों में देखने को मिलते हैं लेकिन इस बार मानसून में ही तेजी से स्वाइन फ्लू फैल रहा है।अब तक प्रदेश में 161 स्वाइन फ्लू के मरीज मिल चुके हैं. स्वाइन फ्लू एक्टिव मरीजों की संख्या 86 है. जिसमें से 54 मरीजों का इलाज अभी चल रहा है. प्रदेश में सबसे ज्यादा स्वाइन फ्लू के मरीज रायपुर में 92 अब तक मिल चुके हैं. स्वाइन फ्लू से प्रदेश में लगातार मौत भी हो रही है. 9 लोगों की मौत स्वाइन फ्लू से होने की पुष्टि हो चुकी है. हाल ही में बिलासपुर और रायपुर में इलाज के दौरान दो महिलाओं की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई. स्वाइन फ्लू से होने वाली अधिकतर मौतों में व्यक्ति को पहले से भी गंभीर बीमारी थी।प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में स्वाइन फ्लू के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. अब तक प्रदेश में 17 जिलों में स्वाइन फ्लू के मरीज मिल चुके हैं. रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, धमतरी, रायगढ़, दंतेवाड़ा, बलौदाबाजार, गरियाबंद, सरगुजा, कोरिया, कोरबा, जांजगीर चांपा में संक्रमित मरीज मिले हैं. रायपुर और बिलासपुर स्वाइन फ्लू का हॉटस्पॉट बना हुआ है. रायपुर में अब तक स्वाइन फ्लू के सबसे ज्यादा 92 मरीज मिले हैं।