छत्तीसगढ़ में आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला न्याय की जीत: सांसद विजय बघेल 

छत्तीसगढ़ में आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला न्याय की जीत: सांसद विजय बघेल 

छत्तीसगढ़ में 58 प्रतिशत आरक्षण प्रभावी

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर 58 प्रतिशत आरक्षण प्रभावी हो गया है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का भाजपा ने स्वागत किया है। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद  विजय बघेल ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को न्याय और प्रदेश की तत्कालीन भाजपा सरकार की नीतियों की जीत बताया है, वहीं उन्होंने आरक्षण मुद्दे पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार के रवैया की जमकर आलोचना की है। सांसद विजय बघेल ने बुधवार को जिला भाजपा कार्यालय में मीडिया से चर्चा में कहा कि भाजपा शासनकाल में लागू आदिवासियों के 32 प्रतिशत आरक्षण पर कांग्रेसियों द्वारा लगवायी गई रोक को सुप्रीम कोर्ट ने हटा दिया है। अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  को यह समझ लेना चाहिए कि वे संविधान से ऊपर नहीं है।अगर सच में आपकी नीति सस्ती राजनीति नहीं कर वास्तव में वंचितों को न्याय दिलाने की होती है, तो सारे संवैधानिक प्रावधानों पर विचार-विमर्श कर कानून बनाया जाता है, जैसा भाजपा सरकार ने बनाया था। इसके उलट केवल समाज में विभेद पैदा करने, 'बांटो और राज करो की नीति के तहत समाज के बीच ज़हर फैला कर अपनी रोटी सेंकना कैसा होता है, यह  कांग्रेस के कृत्यों से उजागर हो गया है। श्री बघेल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा मिले इस न्याय से स्पष्ट है कि हाईकोर्ट  में शासन ने अपना पक्ष बेहतर ढंग से नहीं रखा। कांग्रेस चाह रही थी कि सरकार किसी तरह हार जाए। इसलिए उसने क्वांटिफायबल डेटा आयोग की रिपोर्ट को भी सार्वजनिक नहीं किया है।भाजपा का मानना है कि जानबूझ कर कांग्रेस सरकार आरक्षण का मुकदमा हारना चाहती थी, ताकि एक भी नौकरी नहीं दे पाने की अपनी विफलता पर वह पर्दा डाल सके। इस फैसले से कांग्रेस का असली चेहरा एक बार और जनता के बीच आ गया है।

नौकरियों के रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती शुरू करें राज्य सरकार

सांसद विजय बघेल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने छत्तीसगढ़ में 76 प्रतिशत आरक्षण की बात कर प्रदेश की जनता को छलने का प्रयास किया है। जिसका परिणाम युवा बेरोजगारों को भुगतना पड़ा है। युवा रोजगार पाने में काफी पीछे हो गए हैं। जिसका प्रदेश के युवा राज्य सरकार से जवाब मांग रहे हैं।श्री बघेल ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार अब सभी बहानेबाजी  छोड़ कर जल्द से जल्द सभी खाली पदों पर पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए भर्तियां शुरू करे। युवाओं के भविष्य से संबंधित महत्त्वपूर्ण विषय पर किसी भी तरह की हीलाहवाली अब भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी। 

श्री साय क्यों छोड़ गए वे खुद ही बताएंगे

भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय के कांग्रेस में शामिल होने से जुड़े एक सवाल के जवाब में सांसद विजय बघेल ने कहा कि श्री साय को भाजपा ने पर्याप्त सम्मान दिया है। वे अनुभवी नेता है। किस मानसिकता से कांग्रेस में गए यह वही बता सकते हैं। भाजपा महासागर है। परिवार का कोई सदस्य छोड़कर जाता है तो दुख होना स्वभाविक होता है, लेकिन शांत बैठकर रहा नहीं जा सकता है, क्योंकि हमें आगे बढ़ना होता है l 

महापुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं

चर्चा में सांसद विजय बघेल ने दुर्ग पटेल चौक से हटाए गए महापुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा को सड़क किनारे कोने में स्थापित करने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का हम भी सम्मान करते हैं, लेकिन महापुरुषों की प्रतिमा की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रतिमा की उपेक्षा की कलेक्टर से शिकायत की गई है और महापुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा को पूरे सम्मान के साथ पटेल चौक पर घड़ी टावर के पास लगाने कहा गया है। मीडिया से चर्चा के दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष जीतेंद्र वर्मा, महामंत्री ललित चंद्राकर, भाजपा नेता प्रीतपाल बेलचंदन, जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, सह प्रभारी राकेश दुग्गड भी मौजूद थे।