कामनवेल्थ फेंसिंग चैंपियनशिप लंदन में दुर्ग शहर की वेदिका खुशी रावना ने जीता कांस्य पदक

कामनवेल्थ फेंसिंग चैंपियनशिप लंदन में दुर्ग शहर की वेदिका खुशी रावना ने जीता कांस्य पदक

दुर्ग । कामनवेल्थ फेंसिंग चैंपियनशिप लंदन में गल्र्स केटेगरी में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए दुर्ग शहर की बेटी वेदिका खुशी रावना ने कांस्य पदक जीता है । भारत ने अपना पहला मैच नार्दन आयरलैंड से 45 -10 से जीत दर्ज कर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया । सेमी फाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से था। संघर्षपूर्ण सेमीफाइनल मैच में 42- 45 से भारत को इस मैच में पराजय का सामना करना पड़ा परंतु वेदिका खुशी रावना के प्रतिनिधित्व से खेले गए इस फेंसिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक मिलने से देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ का भी नाम रोशन हुआ है। वेदिका ख़ुशी रावना केरला स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में प्रैक्टिस करती है उनकी छोटी बहन पुंजिका गुनी रावना भी केरला स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में फेंसिंग में वेदिका के साथ प्रेक्टिस करती है । वह भी राष्ट्रीय स्तर की फेंसिंग खिलाड़ी है। वेदिका एवं पंजिका का शुरू से ही फेंसिंग प्रतियोगिता में रुचि रही व् इनकी रूचि को देखते हुए उनके पिता ने अपनी बेटियों को इस खेल के प्रति भरपूर सहयोग प्रदान किया । वह पढ़ाई में भी अग्रणी हैं। इनके पिता जी एस रावना शासकीय पॉलिटेक्निक दुर्ग में प्रभारी स्पोट्र्स टीचर के रूप में कार्यरत हैं एवं माता कृतिका रावना एक निजी विद्यालय में लाइब्रेरियन है।    

            
इस उपलब्धि पर फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव राजीव मेहता एवं कोषाध्यक्ष व छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन के महासचिव बशीर अहमद ,अध्यक्ष एस भारतिदासन , दुर्ग जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष दिनेश जैन, कोषाध्यक्ष तुलसी सोनी एवं छत्तीसगढ़ मंच दुर्ग तथा शासकीय पॉलिटेक्निक दुर्गे के प्राचार्य प्रकाश पांडे, तथा विदेका के प्रारंभिक कोच निखिल जाम्बुलकर, जॉनसन सालोमन, केरल के वर्तमान कोच सागर लागू के साथ ही खेल से जुड़े विभिन्न संगठनों व खेल प्रेमियों ने बधाई देते हुए वेदिका को देश के साथ साथ छत्तीसगढ़ का गौरव बताया।