राजधानी में हुई झमाझम बारिश,जल्द शुरू होगी गुलाबी ठंड

राजधानी में हुई झमाझम बारिश,जल्द शुरू होगी गुलाबी ठंड

रायपुर । बुधवार सुबह 11 बजे राजधानी रायपुर के आसमान में काले बादल छाने लगे और झमाझम बारिश के बाद मौसम पूरी तरह बदल गया। राजधानी में पिछले 10 दिनों से मौसम बदला हुआ है. हल्की धूप और हल्के बादल के साथ ही बीच-बीच में हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है लेकिन गर्मी और उमस बराबर बनी हुई हैं. वैसे तो अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई छत्तीसगढ़ से हो जाएगी जिसके बाद हल्की और गुलाबी ठंड का एहसास भी होने लगेगा. मौसम विभाग की माने तो बुधवार को प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के साथ ही गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है. इसके साथ ही एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।
मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास स्थित है जो 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है देश में मानसून की विदाई के आगे बढऩे की परिस्थितियां अनुकूल हो रही है अगले दो-तीन दिनों में देश के उत्तर-पश्चिमी राज्यों से मानसून की विदाई की घोषणा हो सकती हैं।