विकास को गति देने कांग्रेस प्रत्याशी को दें आशीर्वाद : बैज

विकास को गति देने कांग्रेस प्रत्याशी को दें आशीर्वाद : बैज

- बस्तर सांसद दीपक बैज व राजयसभा सदस्य फुलोदेवी नेताम ने सम्हाला मोर्चा 
-भानुप्रतापपुर विस सीट के चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में भाजपा पर जमकर गरजे बस्तर के शेर 
कांकेर।भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट के उप चुनाव का प्रचार अंतिम दौर में पहुंच चुका है। बस्तर के शेर कहे जाने वाले कांग्रेस सांसद दीपक बैज और राजयसभा सदस्य फुलोदेवी नेताम ने बीती देर रात तक लगभग दर्जनभर गांवों में पार्टी प्रत्याशी सावित्री मंडावी के पक्ष में सभाएं ली। श्री बैज ने भूपेश बघेल सरकार की उपलब्धियां गिनाई और भाजपा को आदिवासी एवं विकास विरोधी करार दिया।
श्री बैज एवं श्रीमती नेताम शुक्रवार को देर रात तक कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी के साथ धुआंधार प्रचार करते रहे। शुक्रवार को जहां छत्तीसगढ़ के मंत्री व विधायक आदिवासियों के हक में आरक्षण बिल को लेकर विधानसभा में डटे रहे, तो दूसरी ओर उप चुनाव में सांसद दीपक बैज, राज्यसभा सांसद फुलोदेवी नेताम व कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी रात 9 बजे तक धुंआधार एक के बाद एक सभाएं लेते रहे। उन्होंने दस गांवों में सभाओं को संबोधित किया। श्री बैज, श्रीमती नेताम व श्रीमती मंडावी ने ग्राम सेलेगांव, सेलेगोंदी, बैजनपुरी, डुमरकोट,  नरसिंहपुर, भैंसाकन्हार, कुर्री, जामपारा समेत अन्य जगहों पर चुनावी सभाएं ली। श्री बैज छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं व आरक्षण बिल को लेकर लगातार जनता के बीच पहुंच रहे हैं। उन्होंने सभाओं में कहा कि आप लोगों ने आशीर्वाद देकर कांग्रेस को छत्तीसगढ़ की सत्ता सौंपी, मनोज मंडावी को विधायक चुनकर विधानसभा में भेजा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर संभाग और पूरे छत्तीसगढ़ के विकास, आदिवासियों के कल्याण के लिए अनवरत काम कर रहे हैं। आदिवासियों को पूर्व की तरह आरक्षण का लाभ दिलाने के लिए भूपेश बघेल संकल्पित होकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आदिवासियों को उनका जायज हक दिलाकर रहेगी। सांसद दीपक बैज ने कहा कि मनोज मंडावी ने भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह समर्पित भाव से काम किया। उनके प्रयासों से भूपेश बघेल सरकार ने इस क्षेत्र में सड़कों, पुल, पुलियों, स्कूल भवन, अस्पताल, आंगनबाड़ी भवन आदि का निर्माण कराया। लोगों की भलाई और आर्थिक उन्नति के लिए हमारी कांग्रेस सरकार ने ऐतिहासिक योजनाओं का आगाज किया। प्रदेश खुशहाल हो रहा। विकास की इस गति को और तेज करने के लिए सावित्री मंडावी को जरूर सेवा का मौका दें और उन्हें जिताकर भूपेश बघेल का हाथ मजबूत करें। श्री बैज ने कहा कि भाजपा आदिवासियों का उत्थान नहीं चाहती, इसीलिए उसने आरक्षण बिल को लटकाए रखा। सांसद ने कहा कि भाजपा को सबक सिखाने का यही अच्छा मौका है।
भाजपा महिला विरोधी : नेताम
फुलोदेवी नेताम ने सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार महिलाओं के कल्याण और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रही है। कांग्रेस महिलाओं को पूरा सम्मान देती है, जबकि भाजपा में महिलाओं की कोई इज्जत नहीं है।भाजपा महिला विरोधी पार्टी है। वह आदिवासियों का हक छीनने का भी काम करती आई है। श्रमती नेताम ने क्षेत्र के विकास के लिए सावित्री मंडावी को विजयी बनाने की अपील की। प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने भी सभा को संबोधित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।