दुर्ग के सभी बाज़ार को स्मार्ट बाज़ार बनाने चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स टीम महापौर से की मुलाक़ात 

दुर्ग के सभी बाज़ार को स्मार्ट बाज़ार बनाने चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स टीम महापौर से की मुलाक़ात 

दुर्ग।  छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स दुर्ग इकाई के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह और राम मन्धान, प्रदेश मंत्री अशोक राठी , सलाहकार मोहम्मद अली हिरानी , चेयरमेन पवन बडजात्या , अध्यक्ष प्रहलाद रुंगटा , कार्यकारी अध्यक्ष दर्शन लाल ठकवानी, महामंत्री प्रकाश गोलछा , कोषाध्यक्ष हरीश श्री श्री माल , युवा विंग अध्यक्ष रवि केवलतानी , महामंत्री आशीष खंडेलवाल आज दुर्ग महापौर धीरज बकलीवाल से मुलाक़ात कर बधाई दिये। सीसीटीवि कैमरा डेढ़ करोड़ का बजट पारित किए जाने पर  और दुर्ग के बाज़ार को स्मार्ट बाज़ार बनाने दुर्ग  में पार्किंग व्यवस्था, सौचालय व्यवस्था , इलेक्ट्रिक वायरिंग अंडरग्राउंड और डस्टबीन हेतु चर्चा किए ।
     महापौर ने जानकारी दिये की महापौर परिषद की  बैठक में  इस काम के लिए बजट पारित कर दिये है , और दुर्ग का व्यापार बढ़ना चाहिए इसके लिए टूरिस्ट स्पॉट को डेवलप किया जा रहा है और त्वरित पार्किंग के लिए स्थल निरीक्षण करने का आदेश भी पारित कर दिये है ।
    छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के सभी इकाई द्वारा बाज़ार का सर्वे फॉर्म भरवाया जा रहा है , उनको यह व्यवस्था कहा चाहिए । दुर्ग इकाई यह फॉर्म भरवा के महापौर और कमिश्नर के साथ एक विजिट इन बाज़ार में कर के चिन्हित स्पॉट का निरीक्षण करवायेंगे , ताकि स्पॉट निरीक्षण कर इस काम को जल्द अंजाम दिया जा सके ।
    छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स द्वारा जो सर्वे फॉर्म तैयार किया गया है उसमे सौचालय, विद्युत व्यवस्था, विद्युत वायरिंग, सीसीटीवि, पार्किंग लाइन , पार्किंग व्यवस्था और डस्टबीन स्टैंड के स्पॉट मुख्यतः शामिल किया गया है ।जल्द से जल्द यह फॉर्म भरवा के सभी बाज़ार से लिया जाएगा और निगम  टीम को सभी बाज़ार का  सर्वे करवायेंगे  ।