काशी से शुरू हुआ काशी विश्वेश्वर प्रतीक पूजन का अभियान देश भर में फैलने लगा

काशी से शुरू हुआ काशी विश्वेश्वर प्रतीक पूजन का अभियान देश भर में फैलने लगा

कवर्धा। वाराणसी रंजय पाण्डेय, भगवान दास, सन्तोष पाण्डेय, भावना पटेल, किशन जायसवाल आदि द्वारा वाराणसी के महामृत्युंजय मन्दिर के अन्दर स्थित नागेश्वर महादेव बाबा मन्दिर में भगवान काशी विश्वेश्वर का प्रतीक पूजन सम्पन्न हुआ।
इसके अतिरिक्त श्री राम प्रज्ज्वलित तिवारी जी द्वारा ग्राम चक्खीरु, माहुल आजमगढ उत्तर प्रदेश में, श्री सतीश ढींगरा जी एवं श्रीमती नीमा ढींगरा जी द्वारा ग्रेटर नोएडा के शिव मन्दिर में, डाॅ विजयनाथ मिश्र जी के द्वारा पुणे के पातालेश्वर महादेव मन्दिर में, श्री विशाल जोशी द्वारा नागपुर महाराष्ट्र में,  श्री रुद्रा द्वारा डीसा गुजरात में, श्री भूपेन्द्र पण्डित व विनय पण्डित आदि के द्वारा खेडा गुजरात में, असम के दीमापुर में डा गिरीशचन्द्र तिवारी जी का द्वारा भगवान आदि विश्वेश्वर की प्रतीक पूजा की गयी। इसके अतिरिक्त गुजरात के परमधर्म संसद् के पदाधिकारियों ने अनेक जिलों में डीएम को ज्ञापन सौंपा ।

"काशी रहस्य शिव खण्ड का हुआ वितरण"

स्वामि: श्री ने मठ में उपस्थित भक्तों को श्री विश्वनाथ गोकर्ण जी तथा मनीष खत्री जी द्वारा तैयार की गयी पुस्तक "काशी रहस्य शिव खण्ड" का वितरण किया ।

 कल पाण्डेय पुर में डॉ लता पाण्डेय जी के नेतृत्व में आदि विश्वेश्वर की प्रतीक पूजा होगी।यह जानकारी मीडिया प्रभारी पंडित देव दत्त दुबे द्वारा दी गई।