ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले मोहम्मद शमी टीम इंडिया से बाहर; 43 महीने बाद इस खिलाड़ी को मिली जगह

ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले मोहम्मद शमी टीम इंडिया से बाहर; 43 महीने बाद इस खिलाड़ी को मिली जगह

नई दिल्ली  । अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद आगामी भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। 32 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहाली नहीं पहुंचे है, जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ तीन टी20 मैचों में से पहला 20 सितंबर को खेला जाना है। टीम के मोहाली पहुंचने पर बीसीसीआई और टीम प्रबंधन को इसकी जानकारी मिली। जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई टीम भी शहर पहुंच गई है। उनकी जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में तेज गेंदबाज उमेश यादव को शामिल किया गया है। उमेश यादव की 43 महीने बाद लिमिटेड ओवर क्रिकेट में वापसी हो रही है। ये सीरीज उनके लिए काफी अहम रहने वाली है। घातक तेज गेंदबाज उमेश यादव टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेले हैं। उन्होंने भारत के लिए 52 टेस्ट मैचों में 158 विकेट, 75 वनडे मैचों में 106 विकेट और 7 टी20 मैचों में 9 विकेट चटकाए हैं। उधर, शमी के लिए यह एक अप्रत्याशित झटका है, जिन्हें लगभग एक साल बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए चुना गया था। उन्होंने आखिरी बार नवंबर 2021 में यूएई में ट्वेंटी 20 विश्व कप में एक टी 20 आई खेला था, जब उन्होंने पांच मैचों में 140 रन देकर छह विकेट लिए थे।

टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलियाई टीम : एरोन फिंच (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन एगर, कैमरन ग्रीन, डेनियल सैम्स, सीन एबॉट, जोश इंगलिस, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा, नाथन एलिस।