एलआईसी ने तोड़ी निवेशकों की उम्मीदें, लिस्टिंग के पहले दिन 8 प्रतिशत से ज्यादा डूबी रकम

एलआईसी ने तोड़ी निवेशकों की उम्मीदें, लिस्टिंग के पहले दिन 8 प्रतिशत से ज्यादा डूबी रकम

नई दिल्ली  । देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों ने आज 17 मई को फाइनली शेयर बाजार में डेब्यू कर लिया है। हालांकि शेयर बाजार में एलआईसी की शुरुआत ठीक नहीं हुई। ग्रे मार्केट में जीरो से नीचे प्रीमियम पर ट्रेड करने के बाद एलआईसी के शेयर बीएसई पर प्री-ओपन सेशन में 12 फीसदी से ज्यादा की गिरावट में ट्रेड कर रहे थे। प्री-ओपन में एलआईसी के शेयर ने पहले दिन की शुरुआत 12.60 फीसदी यानी 119.60 रुपये के नुकसान के साथ 829 रुपये पर की।
एलआईसी का यह पहला इश्यू भारत के इतिहास में अभी तक का सबसे बड़ा आईपीओ साबित हुआ है। इस आईपीओ के लिए 902-949 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया था। पहली बार कोई आईपीओ वीकेंड के दोनों दिन भी खुला रहा। रिकॉर्ड 6 दिनों तक खुले रहे एलआईसी के आईपीओ को लगभग हर कैटेगरी में बढिय़ा रिस्पॉन्स मिला। हालांकि ग्रे मार्केट में एलआईसी आईपीओ का प्रीमियम लिस्टिंग से पहले शून्य से नीचे गया हुआ है, जिससे इन्वेस्टर्स को पहले ही दिन नुकसान के संकेत दिख रहे हैं।
सुबह 08.45 बजे सरकारी बीमा कंपनी के लिस्टिंग का समारोह शुरू हो गया। लिस्टिंग समारोह में बीएसई के सीईओ एवं एमडी आशीष कुमार चौहान, दीपम सचिव तुहिन कांत पांडेय समेत एलआईसी के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
लिस्टिंग से एक दिन पहले सोमवार को एलआईसी आईपीओ का जीएमपी शून्य से 25 रुपये तक नीचे गिरा हुआ था। आज इसमें थोड़ी सुधार तो है, लेकिन यह अभी भी 20 रुपये निगेटिव में ट्रेड कर रहा है। एक समय यह ग्रे मार्केट में 92 रुपये के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा था। टॉप शेयर ब्रोकर के आंकड़ों के अनुसार, अभी एलआईसी आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम शून्य से 20 रुपये नीचे है। जीएमपी से इसी बात का इशारा मिल रहा है कि इन्वेस्टर्स को पहले ही दिन नुकसान उठाना पड़ सकता है। एनालिस्ट भी मान रहे हैं कि एलआईसी की लिस्टिंग डिस्काउंट के साथ होने वाली है। 
आपको बता दें कि देश के सबसे बड़े आईपीओ में 16,20,78,067 शेयर ऑफर किए गए थे और इनके लिए 47,83,25,760 बोलियां प्राप्त हुई थीं। पॉलिसी होल्डर्स की कैटेगरी में आईपीओ को 6.12 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इसी तरह एलआईसी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखे गए हिस्से को 4.4 गुना सब्सक्राइब किया गया था। रिटेल इन्वेस्टर्स का हिस्सा भी 1.99 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इनके अलावा  लिए रखे गए हिस्से को 2.83 गुना और हृढ्ढढ्ढ के हिस्से को 2.91 गुना सब्सक्राइब किया गया था। कुल मिलाकर एलआईसी आईपीओ को 2.95 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।