बड़ी खबर:  एनीकट पार करते समय खारुन में शिक्षक सहित 3 लोग डूबे

बड़ी खबर:  एनीकट पार करते समय खारुन में शिक्षक सहित 3 लोग डूबे

-एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी
रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे धरसींवा थानाक्षेत्र इलाके से एक दु:खद खबर प्रकाश में आ रही है। यहां शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक समेत उनके परिवार के दो लोग नदी के तेज बहाव में बह गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार धरसींवा के रहने वाले लखनलाल बंजारे अपने बेटे हरजीत और शेखर के साथ मुर्रा गांव में खारुन नदी पर बने एनीकट को पार कर रहे थे।
तभी एनीकट के ऊपर से पानी का बहाव तेज था उसके बावजूद भी तीनों एनीकट पार करने लगे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे पानी में बह गए। इस दौरान नदी तट पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस और गोताखोरों की टीम पहुंची।
चार घंटे बाद भी नहीं चला पता
खारून नदी में इस समय आसपास के क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण पानी का बहाव तेज है। इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन की टीम ने एसडीआरएफ की टीम को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे एसडीआरफ के जवानों द्वारा 4 घंटे से भी अधिक वक्त गुजर चुका है। शिक्षक और उनके दो बच्चों का कोई पता नहीं चल पाया है। एसडीआरफ के जवान नदी में लगातार उनकी तलाश कर रहे हैं।