एजबेस्टन टेस्ट नहीं खेलने का रोहित शर्मा को मलाल, बोले- बहुत मुश्किल था बाहर बैठकर मैच देखना

एजबेस्टन टेस्ट नहीं खेलने का रोहित शर्मा को मलाल, बोले- बहुत मुश्किल था बाहर बैठकर मैच देखना

नईदिल्ली  । भारतीय टीम को एजबेस्टन टेस्ट में मिली हार के बाद सीरीज को 2-2 से बराबरी पर खत्म करना पड़ा. इस टेस्ट से पहले टीम इंडिया 2-1 की बढ़त के साथ यहां सीरीज जीत के करीब दिख रही थी. अगर भारत इस टेस्ट को ड्रॉ भी करा लेता तो वह 2007 से बाद पहली बार इंग्लैंड में कोई सीरीज जीत पाता. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.

कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस महत्वपूर्ण मैच में न खेल पाने पर अफसोस जताया. उन्होंने टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले मीडिया से बात करते हुए इस मैच में अपनी गैर-मौजूदगी पर भी जवाब दिया.
भारतीय कप्तान ने कहा, 'साइडलाइन में रहकर मैच देखना बहुत मुश्किल था. यह कभी भी बहुत आसान परिस्थिति नहीं होती, जब आप कोई मैच मिस करते हो. खासतौर से तब जब ऐसा महत्वपूर्ण खेल हो. लेकिन कुछ चीजों पर आपका बस नहीं चलता है वे आपके नियंत्रण में नहीं होती हैं.Ó
उन्होंने अपने कोविड के लक्षणों के बारे बताते हुए कहा, 'पहले एक-दो दिन तो मैंने बहुत संघर्ष किया. मैं खड़ा भी नहीं हो पा रहा था. लेकिन अब मैं खुश हूं कि अब मैं अपने पैरों पर खड़ा हो गया हूं. अब मैं बिल्कुल ठीक और स्वस्थ हूं और अब मैं टी20 आई सीरीज और इसके बाद होने वाली वनडे सीरीज में अच्छा करने की कोशिश करूंगा.Ó
बता दें पिछले साल स्थगित हुए इस टेस्ट को इस साल 1 से 5 जुलाई के लिए रिशेड्यूल किया गया था. इस टेस्ट मैच में रोहित शर्मा और गैर-मौजूदगी के चलते युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कप्तान की भूमिका निभाई थी.
भारतीय टीम पहले 3 दिन इंग्लैंड पर हावी थी लेकिन इसके बाद दूसरी पारी में खराब बल्लेबाज के चलते वह सिर्फ 245 रन ही बना पाई, जबकि पहली पारी के आधार पर उसने 132 रन की बढ़त हासिल की थी. इंग्लैंड ने मैच की चौथी पारी में अविश्वसनीय खेल दिखाते हुए 378 रनों का विशाल लक्ष्य 7 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया और यह सीरीज 2-2 से बराबर कर दी.