एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने ईईपीसी एवं चेम्बर की कार्यशाला संपन्न

एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने ईईपीसी एवं चेम्बर की कार्यशाला संपन्न

-भारत ने 400 अरब डालर का निर्यात कर एक रिकार्ड बनाया है,लोकल हुआ ग्लोबल 
भिलाई। ईईपीसी( इन्जिनिरियिंग निर्यात संवर्धन परिषद) द्वारा छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज दुर्ग-भिलाई के सहयोग से कैपिसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम बेसिक एक्सपोर्ट कैसे करे एवं एमएसएमई को वित्तीय सहायता कैसे मिले इस पर एक कार्यशाला का आयोजन होटल अमित पार्क में किया गया जिसमें रीजनल डायरेक्टर सुश्री अनिमा पांडे, सहायक निर्देशक कौशिक भट्टाचार्य, जॉइंट डायरेक्टर डीजीऍफ़टी डाक्टर संपत कुमार, मुख्य महाप्रबंधक जिला उधोग एवं व्यापार केंद्र सिमोन एक्का, रीजनल हेड आईसीआईसीआई बैंक अभिषेक साहू, ईईपीसी भिलाई चैप्टर के अंकित मेहता  छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संजय चौबे, प्रदेश उपाध्यक्ष महेश बंसल, के.एस.बेदी, चेयरमेन पवन बड़जात्या, लघु उधोग भारती के डी.प्रसाद, नुतून अग्रवाल, लघुउधोग भारती रसमडा से रमेश कुमार सहित बड़ी संख्या में उधमी शामिल थे ! अपने उद्बोधन में अंकित कुमार ने ईईपीसी के कार्यप्रणाली के बारे में लघु उधमियों को संबोधित किया ।

आगे चेम्बर के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संजय चौबे ने बताया की दुर्ग-भिलाई सहित छतीसगढ़ में इन्जिनिरियंग उत्पादों को एक्सपोर्ट करने की असीम संभवानायें है, भारत के कुल निर्यात बास्केट में इन्जिनिरियंग उत्पादों का सबसे बड़ा योगदान है जो की 27% से अधिक रहा है ! इसके लिए भारत सरकार की शुन्य शुल्क निर्यात संवर्धन पूंजीगत सामान (EPGC) योजना एवं ईईपीसी के द्वारा लगातार EXPORT को बढ़ावा देने हेतु किये जा रहे कार्यक्रम है ! इसी कड़ी में संजय चौबे ने बताया की 21-22 की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत ने 400 अरब डालर का निर्यात कर एक रिकार्ड बनाया है आप इसे लोकल हुआ ग्लोबल कह सकते है ! 
रिकॉर्ड बनाने के लिए इस कार्यक्रम के माध्यम से किसान, बुनकर, सूक्ष्म ,लघु एवं मध्यम उधोग, उत्पाद निर्यातकों सभी को छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज परिवार बधाई देते हुए कहा की आत्मनिर्भर भारत बनाने की हमारी यात्रा में यह मिल का पत्थर साबित होगा ! इसी कड़ी में सिमोन एक्का जी,डाक्टर संपत कुमार जी, कौशिक भट्टाचार्य जी, संग्राम केसरी बिसोई ने अपने अपने सारगर्भित विचार रखे ! लघु उधोग भारती के डी.प्रसाद ने अपने उद्बोधन में इस प्रकार के कार्यक्रमों को संगठनों के माध्यम से लगातार करने हेतु सुझाव दिए है ! अंत में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने सभी को धन्यावाद देते हुए शपथ दिलाई की इस वर्ष के अंत तक हम सभी किसी न किसी मूल्य का एक उत्पाद को निर्यात करने का इस कार्यशाला से जाते समय शपथ लें !