इस वर्ष रक्षाबंधन श्रावण पूर्णिमा गुरुवार 11 अगस्त को : पंडित मनोज पांडेय

इस वर्ष रक्षाबंधन श्रावण पूर्णिमा गुरुवार 11 अगस्त को : पंडित मनोज पांडेय

दुर्ग । भगवताचार्य पंडित मनोज पांडेय के द्वारा दी गई जानकारी अनुसार रक्षाबंधन निर्णय इस वर्ष रक्षाबंधन श्रावण पूर्णिमा गुरुवार 11 अगस्त को है। भद्रा में रक्षाबंधन वर्जित है। भद्रा प्रात: 10.38 से रात्रि 8.52 तक है। देव पंचांग, काशी पंचांग में रात्रि 8.25 तक है। भद्रा में रक्षाबंधन श्रावणी कर्म वर्जित तो है लेकिन कुछ प्रमाण हैं जैसे भद्रा चंद्रमा के कन्या, तुला, धनु और मकर राशि में स्थित होने पर भद्रा का निवास पाताल लोक में रहता है। इस पूर्णिमा को चंद्रमा मकर राशि में है इसलिए पाताल लोक में भद्रा होने के कारण रक्षाबंधन में कोई दोष नहीं है। फिर भी यदि भद्रा से बचना चाहे तो रात्रि 8.52 के पश्चात राखी बांध सकते हैं। अगर भद्रा की चिंता है तो एक प्रमाण और है भद्रा का। भद्रा पूर्णिमा तिथि में तीसरे पहर के अंतिम तीन घडिय़ों में भद्रा पुच्छ होती है इस प्रमाण से दोपहर 2 से 3 बजे तक भी राखी बांध सकते हैं। इस वर्ष रात्रि 8.52 के पश्चात बांधा जा सकता है। बृहद ज्योतिष सार ग्रंथ के प्रमाण के अनुसार इस वर्ष रक्षाबंधन के दिन भद्रा का वास पाताल लोक में है और भद्रा आज जिस लोक में होती है उसी लोक में उसका प्रभाव होता है। भद्रा मृत्यु लोक में नहीं है इसलिए यहां उसका प्रभाव नहीं होना चाहिए। बृहद ज्योतिष सार ग्रंथ के प्रमाण से दिनभर भी अगर राखी बांधते हैं तो कोई विशेष दोष उसका प्रतीत नहीं हो रहा। अत: 11 अगस्त को ही प्रेम से राखी बांध सकते हैं।