अस्पताल और मरीजों की बेहतर देखभाल नर्से के बिना अपूर्ण है : असलम

अस्पताल और मरीजों की बेहतर देखभाल नर्से के बिना अपूर्ण है : असलम

भिलाई 3 । विश्व नर्स दिवस.पर छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने सभी नर्सिंग संर्वग की नर्से को बधाई देते हुए कहा कि फ्लोरा नाइट एंगल की स्मृति मे प्रति वर्ष विश्व नर्स मनाया जाता है, फ्लोरा नाइट एंगल ने मरीजों की बेहतर स्वास्थ्य देखभाल के लिए परिचायक आवश्यकता को महसूस करके नर्सिंग कालेज की स्थापना की ओर पूरी जिंदगी अपने निस्वार्थ भाव से मरीजों की सेवा की थी । छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने कहा कि महामारी नियंत्रण रोकथाम तथा मरीजों की देखभाल  मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इस बात को विश्व ने कोविड मे समझा  है चिकित्सक भी नर्सों के बिना अधूरे है। अस्पताल ओर मरीजों की बेहतर देखभाल नर्से के बिना अपूर्ण है। आज भी कोविड टीकाकरण मे नर्सों ने पूरी निष्ठा लगन से अपने दायित्वों के निर्वाहन किया है। कोविड काल के तीनो लहरों मे  नर्सेस ने बडी जिम्मेदारी निभाई है वही असपताल मे मरीजों की देखभाल मे भी जुटी रही । प्रदेश महामंत्री  सैय्यद असलम ने कहा कि प्रशासन ओर शासन को सही मायने नर्सों की वास्तविक मांग पदनाम परिवर्तन, धुलाई भत्ता, ओर वेतनमान विसंगतियों को दूर कर उनके शोषण हनन रोककर न्याय करना चाहिए । वर्तमान में नर्सेस अस्पतालो मे पद रिक्त होने कई कई वार्डो को देखती है वर्क लोड बढा है नाइट आफ नही मिलता है, इन सभी पहलुओं पर विचार विर्मश उनकी समस्याओं को दूर करना चाहिए ओर  सम्मानित करना चाहिए।