अचानक छुट्टी पर चले गए इंडिगो के कर्मचारी? डीजीसीए ने मांगा जवाब

अचानक छुट्टी पर चले गए इंडिगो के कर्मचारी? डीजीसीए ने मांगा जवाब

नई दिल्ली । कम कीमत में हवाई सफर करवाने वाली एयरलाइन्स इंडिगो की सेवाओं में लगातार देरी होने की वजह से डीजीसीए ने एयरलाइन की क्लास लगा दी है। इस मामले में डीजीसीए ने एयरलाइन से जवाब मांगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रू मेंबर्स की कमी की वजह से पूरे देश में ही इंडिगो के विमान तय समय से देरी से उड़ान भर रहे थे। शनिवार को केबिन क्रू की कमी की वजह से कई विमान लेट हो गए। 
इंडिगो के 55 फीसदी केबिन क्रू ने बीमारी की छुट्टी ले ली है। ऐसे में विमान सेवा प्रभावित हो रही है और विमान शेड्यूल से देरी से उड़ान  भर रहे हैं। शनिवार को एयरलाइन का प्रदर्शन बहुत की खराब रहा। मंत्रालय के मुताबिक केवल 45.2 फीसदी सेवाएं ही दी गईं। 
वहीं एयर इंडिया, स्पाइसजेट, विस्तारा, गो फर्स्ट और एयर एशिया का प्रदर्शन क्रमश: 77.1, 80.4, 86.3, 88 और 92.3 प्रतिशत रहा। इस हिसाब से एयर एशिया का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा। पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया कि एयर इंडिया की भर्ती प्रक्रिया की वजह से इंडिगो के बहुत सारे केबिन क्रू बीमारी का बहाना बनाकर छुट्टी ले रहे हैं। कोविड महामारी के बाद एयरलाइन कर्मचारियों का पेकट भी कर रही थी।
बता दें कि भारत में इस समय इंडिगो ही सबसे बड़ी एयरलाइन है। इसकी रोज करीब 1600 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं संचालित होती हैं।