गूगल का 25वां जन्मदिन, एक गैराज से शुरू हुई Google

गूगल का 25वां जन्मदिन, एक गैराज से शुरू हुई Google

न्यूयॉर्क। गूगल आज लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. ऑफिस से लेकर पढ़ाई तक गूगल का इस्तेमाल किया जा रहा है. दुनिया के किसी भी Subject के बारे में कुछ भी जानना हो बस गूगल में एक Click करो और उसके बारे में पूरी जानकारी हमारे सामने होती है. सर्च इंजन दिग्गज गूगल (Google) ने आखिरकार टेक्नोलॉजी की दुनिया में 25 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर गूगल ने बेहद खास डूडल (Doodle) जारी किया है. गूगल सर्च इंजन को चार सितंबर 1998 को अमेरिका के लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने डेवलप किया गया था.आज कोई भी इंटनरेट यूजर्स किसी भी प्रकार की जानकारी जुटाना चाहता है तो उसके दिमाग में सबसे पहले गूगल ही आता है. गूगल इंटरनेट यूजर्स के लिए एक जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गया है. क्या आपको पता है कि गूगल की शुरुआत एक गैराज से हुई थी लेकिन आज एक विशाल कंपनी बन चुकी है जो हजारों लोगों को नौकरी दे रही है.लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने सुसान वोज्स्की के गैराज में व्यवसाय की स्थापना की. वे दोनों कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में पीएचडी कर रहे थे. वहां, उन दोनों ने इस बात की जांच की कि वर्ल्ड वाइड वेब कैसे काम करता है और साथ ही वह सिस्टम जो इंटरनेट पर खोजबीन करके यह पता लगाएगा कि कौन से पेज दूसरों से जुड़े हुए हैं.