-देवांगन समाज मेहनती समाज के रूप में माना जाता है राज्य के विकास में समाज की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका रही है
-बसंत पंचमी: ज्ञान, संगीत और नवचेतना का पावन पर्व ...
दुर्ग। बसंत पंचमी के पावन पर्व देवांगन समाज की ईष्ट देवी माँ परमेश्वरी जयंती पर दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम थनौंद, विनायकपुर, मंचान्दूर में देवांगन समाज द्वारा मंडल स्तरीय माँ परमेश्वरी जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर शामिल हुए मां परमेश्वरी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और वसंत पंचमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी। देवांगन समाज द्वारा माँ परमेश्वरी जयंती पर भव्य कलश यात्रा भी निकाली गई। माँ परमेश्वरी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर विशेष पूजा अर्चना एवं सेवाभजन किया गया। समाज के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति प्रदान किया।साथ ही समाज के प्रतिभाव छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि देवांगन समाज मेहनती समाज के रूप में माना जाता है राज्य के विकास में समाज की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

हमारी सरकार के समय तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा भी समाज के उत्थान हेतु बुनकरों का कर्ज माफ करने के साथ उनके उत्थान हेतु विभिन्न योजनाएं चलाई गई थीं आगे हमारी विष्णु देव साय सरकार निरंतर समाजों के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही हैं जिसका सीधा लाभ समाज को मिल रहा है।आप सभी से आग्रह करता हूं नशा रूपी जहर से बचना है और अपने बच्चों को संस्कार वान बनाना है। शिक्षित और संस्कारी बच्चों से सभ्य समाज का निर्माण होता हैं।
श्री चंद्राकर ने वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा भारत की सांस्कृतिक परंपराओं में बसंत पंचमी का विशेष स्थान है। यह पर्व न केवल ऋतु परिवर्तन का संकेत देता है, बल्कि जीवन में नई ऊर्जा, उल्लास और सृजनशीलता का संदेश भी देता है। माघ शुक्ल पंचमी को मनाया जाने वाला यह पर्व विद्या, बुद्धि, कला और संगीत की देवी माँ सरस्वती को समर्पित है। बसंत पंचमी के आगमन के साथ ही प्रकृति मुस्कराने लगती है, खेतों में सरसों पीली चादर ओढ़ लेती है और मनुष्य के जीवन में आशा व उत्साह का संचार होता है।
.jpeg)
इस अवसर पर प्रमुख रूप पूर्व विधायक बालमुकुंद देवांगन, दुर्ग जिला देवांगन समाज अध्यक्ष पुराणिक देवांगन ,दुर्ग जनपद पंचायत अध्यक्ष कुलेश्वरी देवांगन, जिला पंचायत सदस्य सुश्री प्रिया साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रद्धा साहू , जनपद सदस्य अजीत चंद्राकर, सरपंच योगेन्द्र दिल्लीवार जनपद सदस्य संगीता साहू, सरपंच मेनका देशमुख, दिनेश देशमुख, माखन साहू, समाज के अध्यक्ष धनराज देवांगन, संतोष देवांगन, रूपेश देवांगन, गिरीश देवांगन, अनिल देवांगन, गोवर्धन देवांगन, धनुष देवांगन, बंशी लाल देवांगन, गायत्री देवांगन ,आरती देवांगन, उषा देवांगन प्रमिला देवांगन संगीता देवांगन कुमारी देवांगन धनीराम देवांगन संध्या देवांगन ललिता देशमुख कुलेश्वरी धीवर तृप्ति चंद्राकर, दुर्ग देवांगन समाज अध्यक्ष पुराणिक राम देवांगन, उपाध्यक्ष मनोहर देवांगन,
मंडल अध्यक्ष डोमन देवांगन वेदप्रकाश देवांगन डीलेश देवांगन, देवेन्द्र देवांगन दिलेश्वर देवांगन कन्हैया देवांगन अश्वनी देवांगन मुरारी देवांगन वेदप्रकाश देवांगन जगन्नाथ देवांगन बिना देवांगन कामिनी देवांगन नेमा देवांगन रानी देवांगन सुरेखा देवांगन रेवती देवांगन गौरी देवांगन सरपंच युगल किशोर साहू पूर्व मंडल अध्यक्ष व सोसाइटी अध्यक्ष फत्ते लाल वर्मा सोसाइटी अध्यक्ष फलेंद्र सिंह राजपूत उपसरपंच दुष्यंत कुमार साहू दिलीप साहू दानेश्वरी देशमुख असलम खान गणपत साहू देवांगन समाज अध्यक्ष जगन्नाथ देवांगन कुमार देवांगन गांधू देवांगन खोरबाहरा देवांगन अरुण देवांगन ललित देवांगन पवन देवांगन मन्नू लाल देवांगन रामचन्द्र देवांगन रामस्वरूप देवांगन सहित बड़ी संख्या में समाज गंगा के लोग उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.